रांची: झारखंड दौरे पर आए भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री और सांसद डॉ भोला सिंह ने राज्य में गिरती कानून व्यवस्था पर चिंता जताते हुए हेमंत सरकार पर जमकर निशाना साधा है. राजधानी रांची के चिरौंदी में पार्टी के एससी मोर्चा के पदाधिकारियों के साथ बैठक करने के बाद बुलंदशहर सांसद ने कहा कि झारखंड में महिलाएं, युवा, किसान, दलित, शोषित और वंचित आदिवासी राज्य सरकार की विफलता से त्रस्त हो चुके हैं. वहीं अनुसूचित जाति समाज के प्रति राज्य सरकार का रवैया भी उदासीन नजर आ रहा है.
भाजपा सांसद भोला सिंह ने झारखंड सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना पूरे देश मे लागू की गई है. इस योजना के तहत मुख्य रूप से अनुसूचित जाति समाज के युवाओं का भविष्य बेहतर करने की कोशिश की जाती है. भोला सिंह ने कहा कि झारखंड सरकार सुनियोजित तरीके से राज्य में लागू नहीं कर रही है. उन्होंने कहा कि आज राज्य में आयुष्मान कार्ड का लाभ नहीं दिया जा रहा है. अनुसूचित जाति समाज का जाति प्रमाण पत्र भी नहीं बनाया जा रहा. जिससे समाज के युवाओं को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है. उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति समाज के युवा सरकार के इस उदासीन रवैया के कारण सरकारी या गैर सरकारी संस्थाओं में नौकरी में आरक्षण का लाभ नहीं उठा पा रहे हैं.