रांची: मेडिकल छात्रा हत्यकांड में खुलासा नहीं होने पर भाजपा ने सवाल उठाया है. हजारीबाग मेडिकल कालेज की छात्रा हत्याकांड में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री आदित्य साहू ने गुरुवार को हेमंत सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा है कि इस सरकार में राज्य की बहू बेटियां सुरक्षित नहीं हैं. प्रत्येक दिन 5 से ज्यादा महिलाओं के साथ दुष्कर्म की घटनाएं दर्शाती हैं कि राज्य में कानून व्यवस्था औंधे मुंह गिर चुकी है.
उन्होंने मेडिकल छात्रा की हत्या पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि इस राज्य में होनहार बेटियां भी अपराधियों के निशाने पर हैं. अपराधियों में कानून का डर समाप्त हो चुका है. उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम से स्पष्ट हो रहा है कि मेडिकल छात्रा को पैर और हाथ बांधकर छात्रा को जिंदा ही डैम में फेंक दिया गया होगा, जिससे उसकी मौत हो गई. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि पुलिस जल्द इस हत्याकांड में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार करे, नहीं तो भारतीय जनता पार्टी सड़क पर उतरकर आंदोलन करने को विवश होगी.
उन्होंने कहा कि छात्रा अपनी काबिलियत के बल पर मेडिकल का इंट्रेंस पास कर हजारीबाग मेडिकल कॉलेज में पढ़ाई कर रही थी. इस घटना के बाद पूरे राज्य में कांग्रेस-झामुमो सरकार के खिलाफ आक्रोश है. साथ ही उन्होंने डीजीपी पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि पुलिस के मुखिया सरकार के कार्यकर्ता बनकर जवाब देने के बजाय कानून व्यवस्था पर लगाम लगाने का कार्य करें. राज्य की कानून व्यवस्था लगाम से बाहर है और डीजीपी बयानबाजी में लगे हैं.