झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

दुमका पेट्रोल कांड में बंग्लादेशी युवक के हाथ होने का बीजेपी ने लगाया आरोप, जेएमएम ने कहा आरोप निराधार

बीजेपी ने कहा दुमका पेट्रोल कांड (Dumka petrol case) में बंग्लादेशी युवक का हाथ है. इसकी जांच होनी चाहिए लेकिन राज्य सरकार जांच नहीं करवाना चाहती है. हालांकि, जेएमएम नेता ने इन आरोपों को निराधार बताया है.

Dumka petrol incident
दुमका पेट्रोल कांड में बंग्लादेशी युवक के हाथ होने का बीजेपी ने लगाया आरोप

By

Published : Sep 10, 2022, 9:15 PM IST

रांचीः दुमका पेट्रोल कांड (Dumka petrol case) में चल रही राजनीति थमने का नाम नहीं ले रही है. बीजेपी ने आरोप लगाया है कि संथाल में हाल के दिनों में हुई घटना के पीछे बंग्लादेशी युवकों की साजिश है. हालांकि, सत्तारूढ़ जेएमएम ने बीजेपी के आरोप को निराधार बताया है और कहा कि बीजेपी सिर्फ राजनीति कर रही है.

यह भी पढ़ेंःराष्ट्रीय बाल संरक्षण अधिकार आयोग ने दुमका में नाबालिगों की मौत की जांच पर जताया असंतोष , कहा- उच्च स्तरीय जांच की करूंगा अनुशंसा

दुमका सांसद सुनील सोरेन ने कहा कि नाबालिग की हत्या में बंगलादेशी हाथ है. इसकी जांच होनी चाहिए. बीजेपी प्रदेश कार्यालय में आयोजित बैठक में भाग लेने पहुंचे भाजपा सांसद सुनील सोरेन ने कहा कि एक साजिश के तहत बंग्लादेशी युवकों को दैनिक मजदूरी, राज मिस्त्री और अन्य छोटे मोटे घरेलू काम में लगाया जाता है. इसके बाद ये वारदातों को अंजाम देते हैं. उन्होंने कहा कि सरकार के पास शिकायतयें आती हैं लेकिन सरकार चुप बैठी है. बीजेपी के आरोप पर पलटवार करते हुए जेएमएम नेता मनोज पांडे ने कहा कि अपराधी बंगलादेशी हैं या गुजराती, यह मायने नहीं रखता है. घटना के बाद सरकार ने तत्परता दिखाई और तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया गया. अब न्यायालय इस मामले में फैसला देगी.

क्या कहते हैं बीजेपी और जेएमएम के नेता

दुमका में 12वीं की छात्रा को 23 अगस्त की सुबह चार बजे घर पहुंचकर पेट्रोल डालकर उसे आग लगी दी थी. दुमका में जिंदा जलाने की घटना के बाद एक बार फिर राज्य में विधि व्यवस्था को लेकर सवाल उठने लगे. राजभवन ने इस मामले में नाराजगी जताते हुए डीजीपी से रिपोर्ट तलब किया था. गौरतलब है कि गंभीर रूप से जली छात्रा पांच दिनों तक जिंदगी की जंग से जूझती रही और रिम्स में इलाज के दौरान दम तोड़ दी. आरोप है कि शाहरुख नामक युवक ने उसे जिंदा जला दिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details