रांची: विधानसभा चुनाव 2019 में बीजेपी से टिकट की आस में कई कांग्रेसी नेताओं ने भगवा चोला पहन लिया. हालांकि अब वो नेता भगवा चोला पहन कर पछता रहे हैं. कांग्रेस को लगातार ऐसे विधायकों के फीडबैक मिल रहे हैं कि वो दोबारा पंजे से हाथ मिलाना चाहते हैं. ऐसे में कांग्रेस का साफ तौर पर कहना है कि स्वार्थ के लिए बीजेपी का दामन थामने वालों की दोबारा इंट्री नहीं होनी चाहिए.
कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता शमशेर आलम ने गुरुवार को कहा कि जिस तरह से पार्टी की नीति सिद्धांतों को दरकिनार कर कांग्रेस के विधायकों ने बीजेपी का दामन थामा है. ऐसे लोगों की पार्टी में दोबारा एंट्री नहीं होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं की मंशा यही है कि ऐसे लोग दोबारा पार्टी में नहीं आएं. वहीं, अगर वह पार्टी में दोबारा वापसी करते हैं, तो टिकट दिए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह निर्णय आलाकमान करेगा. हालांकि उन्होंने उम्मीद जताई कि आलाकमान भी टिकट देने पर सहमति नहीं जताएगी.