झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

झारखंड विधानसभा चुनाव 2019: बीजेपी का दामन थामने वाले विधायकों की कांग्रेस में अब 'NO ENTRY'! भगवा चोला पहनकर पछता रहे माननीय - assembly elections 2019

कांग्रेस का दामन छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए विधायक अब दोबारा घर वापसी करना चाहते हैं. हालांकि पार्टी की ओर से साफ तौर पर कहा गया है कि ऐसे लोगों की पार्टी में एंट्री नहीं होगी.

भगवा चोला पहनकर पछता रहे माननीय

By

Published : Nov 7, 2019, 7:04 PM IST

रांची: विधानसभा चुनाव 2019 में बीजेपी से टिकट की आस में कई कांग्रेसी नेताओं ने भगवा चोला पहन लिया. हालांकि अब वो नेता भगवा चोला पहन कर पछता रहे हैं. कांग्रेस को लगातार ऐसे विधायकों के फीडबैक मिल रहे हैं कि वो दोबारा पंजे से हाथ मिलाना चाहते हैं. ऐसे में कांग्रेस का साफ तौर पर कहना है कि स्वार्थ के लिए बीजेपी का दामन थामने वालों की दोबारा इंट्री नहीं होनी चाहिए.

वीडियो में देखें पूरी खबर

कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता शमशेर आलम ने गुरुवार को कहा कि जिस तरह से पार्टी की नीति सिद्धांतों को दरकिनार कर कांग्रेस के विधायकों ने बीजेपी का दामन थामा है. ऐसे लोगों की पार्टी में दोबारा एंट्री नहीं होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं की मंशा यही है कि ऐसे लोग दोबारा पार्टी में नहीं आएं. वहीं, अगर वह पार्टी में दोबारा वापसी करते हैं, तो टिकट दिए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह निर्णय आलाकमान करेगा. हालांकि उन्होंने उम्मीद जताई कि आलाकमान भी टिकट देने पर सहमति नहीं जताएगी.

ये भी पढ़ें-दिल्ली में BJP केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक, CM सहित कई वरिष्ठ नेता होंगे शामिल

गौरतलब है कि पिछले दिनों लोहरदगा से कांग्रेस विधायक रहे सुखदेव भगत और बरही विधायक रहे मनोज यादव ने बीजेपी का दामन थामा है. हालांकि मौजूदा राजनीतिक परिस्थिति में इन दोनों जगहों पर टिकट पाने के लिए इन नेताओं की ओर से जद्दोजहद की जा रही है. ऐसे में कांग्रेस पार्टी ने सीधे तौर पर इन विधायकों की कांग्रेस में वापसी पर नो एंट्री लगा दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details