रांची: झारखंड विधानसभा में बीजेपी विधायक दल के नेता को लेकर बने संशय के बीच गुरुवार की देर शाम पार्टी स्टेट हेड क्वार्टर में विधायक दल की एक बैठक हुई. जिसमें नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश और नव चयनित विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी भी मौजूद थे. बैठक में तमाम मुद्दों पर चर्चा की गई.
बैठक के बाद पार्टी के विधायक और प्रदेश महामंत्री अनंत ओझा ने कहा कि बीजेपी के विधायक दल के नेता का चयन कर विधानसभा अध्यक्ष को सूचित कर दिया गया है. इस मामले में अध्यक्ष को दलगत भावना से ऊपर उठकर निष्पक्ष निर्णय लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि पार्टी परिस्थितियों के अनुरूप ही विधि सम्मत निर्णय लेगी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बाबूलाल मरांडी को जल्द ही नेता प्रतिपक्ष का दर्जा मिलना चाहिए. उन्होंने कहा कि इस संबंध में स्पीकर जल्द ही निर्णय लें.