रांची: बजट सत्र के पांचवें दिन भाजपा विधायकों ने विधानसभा के बाहर बाबूलाल मरांडी को नेता प्रतिपक्ष बनाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. बीजेपी विधायक बिरंची नारायण ने कहा कि बिना नेता प्रतिपक्ष के सदन को चलाना सरकार की हठधर्मिता दिखाती है.
बजट सत्र: बीजेपी विधायकों का प्रदर्शन, बाबूलाल मरांडी को नेता प्रतिपक्ष बनाने की कर रहे हैं मांग - बीजेपी विधायकों का प्रदर्शन
झारखंड बजट सत्र के पांचवें दिन भी हंगामा जारी रहा. बीजेपी विधायकों ने विधानसभा के बाहर बाबूलाल मरांडी को नेता प्रतिपक्ष बनाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया.
झारखंड बजट सत्र
भारतीय जनता पार्टी के विधायक बिरंची नारायण ने कहा कि कहीं न कहीं माननीय विधानसभा अध्यक्ष महोदय सरकार के दबाव में आकर बाबूलाल मरांडी को नेता प्रतिपक्ष की मान्यता नहीं दे रहे हैं. सदन को चलाना सरकार की और विधानसभा अध्यक्ष की जिम्मेदारी होती है. पिछले कई दिनों से भारतीय जनता पार्टी के विधायक बाबूलाल मरांडी को नेता प्रतिपक्ष बनाने को लेकर विधानसभा अध्यक्ष से गुहार लगा रहे हैं, लेकिन सरकार की हठधर्मिता के कारण उन्हें मान्यता नहीं दी जा रही है.