रांचीः माइक्रो डोनेशन अभियान के माध्यम से जनभागीदारी बढ़ाने का लक्ष्य लेकर इन दिनों झारखंड भाजपा काम कर रही है. इसके तहत सोमवार को प्रदेश कार्यालय में एक अहम बैठक हुई. इस अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद दीपक प्रकाश ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए इस कार्यक्रम में 3 'स'- सहभागिता, समर्पण, एवं सामान्य जनभागीदारी को बढ़ाने का आह्वाहन किया. उन्होंने कहा कि इस अभियान के माध्यम से पार्टी के कार्यकर्ताओं के अलावा आम जनभागीदारी भी बढ़ाए. यह आर्थिक सूचिता और पारदर्शिता का अभियान है. जिसके माध्यम से कार्यकर्ता एवं आम जनता 5 रुपया से लेकर 1000 रुपये तक की सहयोग राशि ऐप के माध्यम से जमा कर सकती है. उन्होंने कहा कि समाज में बड़ा वर्ग जो हमारी संगठन से प्रत्यक्ष रुप से नहीं जुड़ा है लेकिन हमारी विचारधारा एवं नीतियों का समर्थक है, इस माइक्रो डोनेशन अभियान में वैसे लोगों को भी शामिल करें.
BJP Micro Donation Campaign: जानिए क्या है भाजपा का माइक्रो डोनेशन अभियान
भारतीय जनता पार्टी माइक्रो डोनेशन अभियान चला रही है. इस अभियान से भाजपा को सामान्य जनभागीदारी बढ़ने की उम्मीद है. वाजपेयी की जयंती 25 दिसंबर से पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि 11 फरवरी तक यह अभियान चलाया जा रहा है.
बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा विधायक दल के नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने कहा कि माइक्रो डोनेशन के माध्यम से सर्वस्पर्शी, सर्व समावेशी और सर्वव्यापी भाजपा बनाएं. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं और जनता के सहयोग से पार्टी को आत्मनिर्भर एवं स्वावलंबी बनाने का प्रयास है. भाजपा प्रारंभ से जनसहयोग के आधार पर आगे बढ़ी है और आज विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बनी है. उन्होंने प्रत्येक कार्यकर्ता से कम से कम 100 लोगों को जोड़ने का आह्वान किया. इस अवसर पर पूर्व मंत्री बड़कुंवर गागराई ने समर्थकों के साथ पुनः भाजपा की सदस्यता ग्रहण की.
बैठक में रांची महानगर में रहने वाले प्रदेश पदाधिकारी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, मोर्चा के प्रदेश पदाधिकारी, रांची महानगर के पदाधिकारी उपस्थित थे. कार्यक्रम में प्रदेश सोशल मीडिया सह प्रभारी राहुल अवस्थी ने पावर पॉइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से माइक्रो डोनेशन की तकनीकी बारीकियों को बताया. बैठक का संचालन प्रदेश कोषाध्यक्ष दीपक बंका एवं धन्यवाद ज्ञापन प्रदेश उपाध्यक्ष एवं अभियान की प्रदेश संयोजक गंगोत्री कुजूर ने किया. बैठक में आदित्य साहू, प्रदीप वर्मा, बालमुकुंद सहाय, हेमंत दास, सूरज चौरसिया, शिवपूजन पाठक, प्रेम मित्तल, अशोक बड़ाईक, अमित सिंह, रवि भट्ट, राजश्री जयंती, सीमा पात्रा, उषा पांडेय, सत्यनारायण सिंह, शोभा यादव, रामाकांत महतो, किसलय तिवारी, आरती कुजूर, ललित ओझा, केके गुप्ता, वरुण साहू, बलराम सिंह, विनय सिंह, रजनीश पांडेय सहित अन्य लोग उपस्थित थे.