झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

पीएम नरेंद्र मोदी का रांची में भव्य स्वागत, राज्यपाल, सीएम समेत कई नेताओं ने की अगवानी - Prime Minister Narendra Modi

बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर पीएम मोदी का बीजेपी के वरिष्ट नेताओं ने स्वागत किया. लक्ष्मण गिलुआ और चतरा के सांसद सुनील सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री के आगमन से नवनिर्मित भव्य विधानसभा के रूप में राज्य को सौगात मिलेगा. इसके साथ पूरे देश के किसानों के लिए मानधन योजना, एकलव्य विद्यालय के साथ-साथ अन्य योजनाओं का भी शुभारंभ होगा.

बिरसा मुंडा एयरपोर्ट

By

Published : Sep 12, 2019, 12:06 PM IST

रांची: बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर पीएम मोदी का बीजेपी के वरिष्ट नेताओं ने स्वागत किया. इस दौरान आजसू के सुप्रीमो सुदेश महतो भी मौजूद थे. पीएम मोदी नवनिर्मित विधानसभा का उद्घाटन करेंगे. वहीं कई योजनाओं का भी शुभारंभ करेंगे.

देखें पूरी खबर

लक्ष्मण गिलुआ और चतरा के सांसद सुनील सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री के आगमन से नवनिर्मित भव्य विधानसभा के रूप में राज्य को सौगात मिलेगा. इसके साथ पूरे देश के किसानों के लिए मानधन योजना, एकलव्य विद्यालय के साथ-साथ अन्य योजनाओं का भी शुभारंभ होगा. वहीं प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुआ ने बताया कि प्रधानमंत्री के इस दौरे से आगामी चुनाव में 65 पार के लक्ष्य को प्राप्त करने में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को और भी ऊर्जा मिलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details