रांचीः राजधानी में पशु तस्करों के द्वारा महिला सब इंस्पेक्टर संध्या टोपनो की गाड़ी से कुचल कर हत्या कर दी गई. जिसकी सभी कड़ी निंदा कर रहे हैं. साथ ही कुछ सवाल भी उठ रहे हैं. बीजेपी नेताओं ने इसे राज्य में विधि-व्यवस्था का पूरी तरह से फेल होना बताया है. साथ ही अकेली महिला को देर रात ड्यूटी पर तैनात करने पर भी सवाल किया है.
ये भी पढ़ेंः MBA कर सब इंस्पेक्टर बनी थी संध्या टोपनो, पशु तस्करों ने ली जान
रांची सांसद संजय सेठ ने कहा है कि झारखंड में लॉ एंड ऑर्डर पूरी तरह से खत्म हो चुका है. मानसून सत्र की कार्यवाही में शामिल होने के लिए जाने के दौरान उन्होंने कहा कि जिस तरह से अपराधियों के आने की सूचना होने के बाद देर रात एक महिला इंस्पेक्टर को ड्यूटी के लिए लगाना संदेह पैदा करता है. उन्होंने कहा कि वो संसद में इस मामले को उठाएंगे. साथ ही कहा कि झारखंड में अपराधियों का मनोबल काफी बढ़ गया है. संजय सेठ ने कहा कि वो संध्या टोपनो को न्याय दिलाने की हरसंभव कोशिश करेंगे.
वहीं बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने भी घटना की कड़ी निंदा की है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा है कि झारखंड में जब पुलिस वाले ही सुरक्षित नहीं हैं, तो आम जनता का क्या होगा. भ्रष्टाचारियों को संरक्षित करने में राज्य की यह दुर्दशा हो गई है.
बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास ने ट्विटर पर लिखा है कि झारखंड की एक और बेटी हिम्मतवाले अपराधियों की शिकार हो गई. यह बहुत ही दुखद और शर्मनाक है. अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि राज्य में अब पुलिसकर्मी भी सुरक्षित नहीं हैं. रूपा तिर्की मामले की तरह संध्या टोपनो जी की हत्या भी कहीं रहस्य बन कर न रह जाए.