झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

पुष्मनी के लिए मरांडी ने लिखा सीएम को खत, लिखा-बच्ची को CWC से दिलाएं मुक्ति

भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने सीएम हेमंत सोरेन को पत्र लिखा है. इसमें जराडीह गांव की बच्ची को CWC से मुक्त कराने की मांग की है.

babulal marandi
बाबूलाल मरांडी

By

Published : Sep 6, 2021, 8:17 AM IST

रांचीःभाजपा विधायक दल के नेता बाबू लाल मरांडी ने राजधानी के जराडीह गांव की बच्ची को CWC से आजादी के लिए सीएम हेमंत सोरेन को खत लिखा है. भाजपा नेता ने खत में लिखा है कि बिना कोई कारण बताए पुलिस बच्ची को साथ ले गई फिर CWC को सौंप दिया.

ये भी पढ़ें-राज्य के बंद उद्योगों को शुरू कराए हेमंत सरकार, फिर नए लाने पर करे विचार: बाबूलाल मरांडी


भाजपा नेता बाबूलाल मरांडी ने सीएम को लिखी चिट्ठी में लिखा है कि राजधानी के अनगढ़ा थाना क्षेत्र की रहने वाली पुष्मनी कुमारी को 15 अगस्त 2021 को पुलिस अपने साथ ले गई थी. पुलिस ने घरवालों को इसका कारण भी नहीं बताया. इस संबंध में शिवलाल बेदिया और चैता बेदिया ने जानकारी दी है. घटना के दूसरे दिन CWC ने पुष्मनी की उसके पिता और भाई से फोन पर बात कराई थी. इस दौरान पुष्मनी रो रही थी और वापस घर आना चाह रही थी. लेकिन CWC ने अभी तक पुष्मनी को परिवार के पास सुपुर्द नहीं किया. इसके कारण परिवार के सभी सदस्य चिंतित है.

बच्ची के लिए परिवार वाले चिंतित

परिवारवालों को पुष्मनी से मिलने भी नहीं दिया जा रहा है, जिसके कारण परिवार के सदस्य भय एवं दहशत में जी रहे हैं. पूर्व मुख्यमंत्री ने सीएम हेमंत सोरेन से पुष्मनी को परिवार को सौंपने की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details