रांची: भाजपा प्रदेश कार्यालय में रविवार को प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद दीपक प्रकाश की अध्यक्षता में प्रदेश कोर कमेटी की बैठक हुई. जिसमे भाजपा विधायकदल के नेता बाबूलाल मरांडी, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, प्रदेश उपाध्यक्ष सुनील सिंह, पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री सुदर्शन भगत और जयंत सिन्हा, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा,डॉ रवींद्र कुमार राय, विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा शामिल हुए.
इस बैठक को लेकर राज्य सरकार के पूर्व मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा ने कहा कि कोर कमेटी ने हेमंत सरकार की 9 महीनों की नाकामियों, आर्थिक अराजकता की स्थिति पर श्वेत पत्र जारी करने का निर्णय लिया है. इसके लिय प्रदेश अध्यक्ष ने हजारीबाग के सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्हा को जिम्मेवारी दी है. उन्होंने कहा कि सरकार लगातार अपनी विफलताओं को छुपाने के लिए पूर्व की सरकार पर दोषारोपण करती रहती है. पार्टी श्वेत पत्र के माध्यम से यह बताएगी कि इन्होंने 9 महीनों में क्या किया. पार्टी श्वेत पत्र के माध्यम से राज्य सरकार की नाकामियों को उजागर करेगी.