झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

रांची: पार्टी विरोधी गतिविधियों को लेकर सुखदेव भगत को बीजेपी ने किया निष्कासित - बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश के निर्देश पर सुखदेव भगत को पार्टी से निष्कासित किया गया है. पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के कारण उन्हें भाजपा से निष्कासित किया गया है.

BJP expelled Sukhdeo Bhagat from the party
बीजेपी नेता सुखदेव भगत

By

Published : Oct 30, 2020, 6:14 PM IST

रांची: भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद दीपक प्रकाश के निर्देश पर सुखदेव भगत को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है. पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के कारण उन्हें भाजपा से निष्कासित किया गया है. इसकी जानकारी प्रदेश महामंत्री आदित्य साहू ने शुक्रवार को दी.

उन्होंने कहा कि सुखदेव भगत विधानसभा चुनाव 2019 में पार्टी के चुनाव चिन्ह पर लोहरदगा विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़े थे, लेकिन उसके बाद उनकी पार्टी के प्रति सक्रियता खत्म हो गई थी और वह पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल पाए गए, जिसके बाद प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश पर उन्हें निष्कासित किया गया है.

ये भी पढ़ें:बीजेपी ने हेमंत सरकार को लिया आड़े हाथ, कहा- जो वादा किया वो निभाना पड़ेगा

विधानसभा चुनाव 2019 के ठीक पहले सुखदेव भगत ने कांग्रेस पार्टी छोड़ भाजपा का दामन थाम लिया था और लोहरदगा विधानसभा से चुनाव लड़े थे. हालांकि, उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा. इसके बाद वह भाजपा में सक्रिय नहीं रहे. वहीं, पिछले दिनों भगत द्वारा कांग्रेस आलाकमान को पार्टी में वापसी के लिए आवेदन भी दिया गया है और कयास लगाया जा रहा है कि जल्द ही उनकी घर वापसी होगी, जिसके संकेत झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने भी दिया है. इन गतिविधियों को लेकर भाजपा ने उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details