झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

रांची पहुंचे बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा, सीएम रघुवर दास ने किया स्वागत - बीजेपी कार्यकर्ता

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा दो दिवसीय झारखंड दौरे पर शुक्रवार को रांची पहुंच गए हैं. एयरपोर्ट पर सीएम रघुवर दास ने उनका स्वागत किया. इस दौरान एयरपोर्ट पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, झारखंड चुनाव प्रभारी ओम माथुर सहित बीजेपी के कई नेता मौजूद रहे.

जेपी नड्डा

By

Published : Aug 30, 2019, 12:14 PM IST

रांची: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा दो दिवसीय झारखंड दौरे पर शुक्रवार को रांची पहुंच गए. झारखंड दौरे पर वो चतरा, लोहरदगा, गुमला और पलामू के विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे. जेपी नड्डा शुक्रवार को रांची एयरपोर्ट पहुंचे. इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कार्यकारी अध्यक्ष का स्वागत किया.


बीजेपी कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा रांची से लोहरदगा जाएंगे. लोहरदगा में जिला स्तरीय शक्ति केंद्र सम्मेलन में बूथ समिति के कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे. जेपी नड्डा 31 अगस्त को मेदिनीनगर और ईटखोरी में होनेवाले कार्यक्रमों में शामिल होंगे. 31 तारीख की ही शाम को वो दिल्ली भी लौट जाएंगे.

ये भी पढे़ं:अनुसंधान के बोझ से दबी सीबीआई, पीआरएस घोटाले की जांच से किया इंकार
जेपी नड्डा दो दिनों के अपने व्यस्त दौरे में संगठन में धार फूंकने की कोशिश करेंगे. झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर दिल्ली के नेता झारखंड में बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं को चार्ज करने के लिए पहुंचने लगे हैं. जेपी नड्डा का स्वागत करने मुख्यमंत्री रघुवर दास, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, झारखंड चुनाव प्रभारी ओम माथुर सहित बीजेपी नेता एयरपोर्ट पर मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details