झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

रांची पहुंचे BJP के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा, विधानसभा चुनाव को लेकर देंगे 'गुरुमंत्र' - झारखंड समाचार

जेपी नड्डा (फाइल फोटो)

By

Published : Jul 13, 2019, 11:14 AM IST

Updated : Jul 13, 2019, 4:00 PM IST

10:56 July 13

झारखंड दौरे पर जेपी नड्डा

जेपी नड्डा का स्वागत करते कार्यकर्ता

रांची: बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा रांची पहुंच चुके हैं. फिलहाल राज्य में बीजेपी आगामी चुनावों की तैयारी में है और सदस्यता अभियान चला रही है, जिसके तहत कार्यकर्ताओं को जन-जन तक पहुंचने की सलाह दी जा रही है. वहीं, नड्डा के पहुंचने पर इन तैयारियों को और रफ्तार मिलेगी. 

कार्यकारी अध्यक्ष बनने के बाद जेपी नड्डा के दो दिवसीय दौरे को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. राज्य में इस साल के अंत तक विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी का मेंबरशिप ड्राइव चल रहा है. ऐसे में नड्डा का झारखंड दौरा पार्टी नेताओं के लिए काफी महत्वपूर्ण है.

ये भी पढ़ें- साहिबगंज में टूटा वज्रपात का कहर, धनरोपनी कर लौट रही 4 महिलाओं की मौत

राज्य में पहली बार बहुमत वाली सरकार की अगुवाई कर रही बीजेपी ने आगामी विधानसभा चुनाव में 65 प्लस सीट लाने का लक्ष्य रखा है. इसी लक्ष्य के लिए बीजेपी मुख्यालय में लगातार बैठकों का दौर चलेगा. जिसमें नड्डा की प्रदेश पदाधिकारियों के अलावा पार्टी के जिला अध्यक्ष और सदस्यता प्रभारी के साथ बैठक करेंगे. 

वहीं, नड्डा बुद्धिजीवियों के साथ अलग बैठक करेंगे. जबकि आज रात उनकी पार्टी विधायकों और सांसदों के साथ भी बैठक पहले से तय है. तय कार्यक्रम के अनुसार वह ओरमांझी के पांचा में सदस्यता अभियान कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे और पौधारोपण कार्यक्रम में शामिल होंगे. जिसके बाद रविवार को उनका दिल्ली वापस जाने का कार्यक्रम है. 

जेपी नड्डा का स्वागत करने मंत्री सीपी सिंह, सांसद संजय सेठ, प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा, रविंद्र राय, डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय, विधायक नवीन जयसवाल, विधायक अनंत ओझा, विधायक जीतू चरण राम सहित कई राज्य के वरिष्ठ नेता पहुंचे थे. केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा और बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री उनके साथ बीजेपी प्रदेश कार्यालय पहुंचे.

Last Updated : Jul 13, 2019, 4:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details