झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

बीजेपी के प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल से की मुलाकात, बाबूलाल मरांडी को नेता प्रतिपक्ष नहीं बनाए जाने का उठाया मुद्दा

बाबूलाल मरांडी को नेता प्रतिपक्ष नहीं बनाए जाने को लेकर भारतीय जनता पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की. प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने जानकारी देते हुए बताया कि जिस प्रकार से सरकार के इशारे पर विधानसभा अध्यक्ष की ओर से बाबूलाल मरांडी को नेता प्रतिपक्ष नहीं चुना जा रहा है, जिससे यह प्रतीत होता है कि राजनीतिक साजिश के तहत विधानसभा अध्यक्ष की ओर से बाबूलाल मरांडी को नेता प्रतिपक्ष नहीं माना जा रहा है.

BJP delegation met Governor in ranchi
बीजेपी के प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल से की मुलाकात

By

Published : Mar 20, 2020, 7:53 PM IST

रांची: सदन में नेता प्रतिपक्ष के चुनाव को लेकर मामला गहराता जा रहा है. विधानसभा में लगातार विरोध के बावजूद भी विधानसभा अध्यक्ष की ओर से बाबूलाल मरांडी को नेता प्रतिपक्ष नहीं बनाया जा रहा है. इसको लेकर शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात कर बाबूलाल मरांडी को नेता प्रतिपक्ष बनाने का आग्रह किया.

देखें वीडियो

राजभवन में राज्यपाल से मिलने के बाद भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने जानकारी देते हुए बताया कि जिस प्रकार से सरकार के इशारे पर विधानसभा अध्यक्ष की ओर से बाबूलाल मरांडी को नेता प्रतिपक्ष नहीं चुना जा रहा है, जिससे यह प्रतीत होता है कि राजनीतिक साजिश के तहत विधानसभा अध्यक्ष की ओर से बाबूलाल मरांडी को नेता प्रतिपक्ष नहीं माना जा रहा है. इसलिए आज राज्य के संवैधानिक प्रमुख राज्यपाल से मुलाकात कर हम लोगों ने आग्रह किया है कि सरकार की गलत मंशा को समझते हुए उचित निर्णय लिया जाए.

ये भी पढ़ें-धनबाद: सिंफर में दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन, राज्यपाल करेंगी उद्घाटन

वहीं, राज्यपाल से मुलाकात करने के बाद बाबूलाल मरांडी ने कहा कि 17 फरवरी को ही केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की मौजूदगी में झारखंड विकास मोर्चा का विधिवत पूर्वक भारतीय जनता पार्टी में विलय हो चुका है और 6 मार्च को भारतीय जनता पार्टी के सभी विधायकों की ओर से उन्हें विधायक दल का नेता चुन लिया गया. इसके बावजूद विधानसभा अध्यक्ष अपना फैसला सुनाने में विलंब कर रहे हैं, इसलिए आज पार्टी ने यह निर्णय लिया कि राज्य की संवैधानिक प्रधान राज्यपाल से मुलाकात कर अपनी समस्या को बताया जाए. साथ ही महामहिम राज्यपाल को पूरे मामले की संपूर्ण जानकारी भी दी गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details