प्रदेश बीजेपी महामंत्री दीपक प्रकाश ने कांग्रेस और जेएमएम पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य को राजनीतिक और आर्थिक दृष्टि से उपनिवेश समझने वाली पार्टी कांग्रेस के साथ महागठबंधन कर जेएमएम साबित करने वाली है कि वो कांग्रेस की पिछलग्गू पार्टी बन गयी है. साथ ही उन्होंने कहा कि जेवीएम सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी का जेएमएम के नेतृत्व को स्वीकार करना दुर्भाग्य की बात है.
झारखंड में नहीं बनेगा महागठबंधन, बीजेपी प्रदेश महामंत्री ने किया दावा - RANCHI NEWS
रांची: लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर देश भर में राजनैतिक गतिविधियां तेज हो चुकी हैं. सबकी निगाहें विपक्षी गठबंधन पर है. झारखंड में महागठबंधन को लेकर सियासी समीकरण बदलने लगे हैं. आजकल प्रदेश बीजेपी नेता दावा करते फिर रहे हैं कि महागठबंधन किसी हाल में नहीं बन पायेगा.
झारखंड में राजनैतिक गतिविधियां तेज
वहीं बीजेपी के इन आरोपों को लेकर प्रदेश कांग्रेस का कहना है कि बीजेपी महागठबंधन से घबराई हुई है. इसलिए ऐसी बयानबाजी कर रही है. बीजेपी लगातार महागठबंधन को 'ठगबंधन' कहती आयी है. विपक्ष के महागठबंधन को छोड़ सत्ताधारी दल को अपने गठबंधन पर ध्यान देना चाहिए. अपने घर के अंतर्द्वंद को छोड़ विपक्ष पर आरोप लगाना हास्यास्पद है.