रांचीः झारखंड विधानसभा में चल रहे बजट सत्र के दौरान सोमवार को शिवपुर पंचायत के करमा गांव निवासी भूखल घासी की कथित तौर पर भूख से मौत का मामला एक बार फिर उठाया गया. बीजेपी विधायक अमर कुमार बाउरी ने कहा कि पहले भी बीजेपी के विधायकों ने इस मामले को सदन में उठाया था और मांग किया गया था कि इस पर एक जांच कमेटी बनाई जाए, लेकिन आज तक सरकार ने इसपर संज्ञान नहीं लिया और न ही विधानसभा अध्यक्ष की तरफ से पहल की गई.
बीजेपी ने कथित भूख से मौत मामले पर उठाए सवाल, 5 लाख मुआवजा समेत दोषियों पर कार्रवाई की मांग - भूख से मौत मामले में बीजेपी ने उठाए सवाल
झारखंड विधानसभा में चल रहे सत्र के दौरान अमर बाउरी कथित भूख से मौत मामला सदन में उठाया. इस दौरान उन्होंने कहा कि इस मामले में उनके परिजनों का कोई संज्ञान नहीं लिया गया है, जबकि सुदेश महतो ने कहा कि मामले में कड़ी जांच हो और दोषी पर कार्रवाई हो.
ये भी पढे़ं-CM करेंगे हाई लेवल मीटिंग, कोरोना वायरस से निपटने की तैयारियों की होगी समीक्षा
वहीं, आजसू विधायक सुदेश महतो ने कहा कि भूख से मौत क्यों हुई और इसमें जो भी जिम्मेवार है, उन्हें दंड मिलना चाहिए. उन्होंने कहा कि अगर जनता की मौलिक आवश्यकताओं को पूरा नहीं किया जा रहा है इसकी जवाबदेही सरकार की है. जबकि जेएमएम विधायक दीपक बिरुआ ने कहा कि सरकार ने भूखल घासी के मौत मामले पर अपना जवाब रखा है. ऐसे में अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी, बल्कि सरकार को कुछ समय दिया जाना चाहिए.