झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

बीजेपी ने मनाई अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि, प्रदेश संगठन महामंत्री ने कहा- झारखण्ड है उनकी देन - बीजेपी स्टेट हेडक्वार्टर

बीजेपी स्टेट हेडक्वार्टर में देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को उनकी पहली पुण्यतिथि पर श्रद्धा सुमन अर्पित की गई. इस मौके पर पार्टी के सभी कार्यकर्ता शामिल हुए और श्रद्धांजलि अर्पित की.

बीजेपी ने मनायी अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि

By

Published : Aug 16, 2019, 6:25 PM IST

रांची: राजधानी के हरमू स्थित बीजेपी स्टेट हेडक्वार्टर में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पहली पुण्यतिथि मनायी गई. इस मौके पर पार्टी के प्रदेश संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह ने मौजूद पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ वाजपेयी को श्रद्धांजलि दी.

देखेंं पूरी खबर

उन्होंने बताया कि पहली पुण्यतिथि के मौके पर देशभर में और प्रदेश के सभी कार्यालयों में श्रद्धांजलि अर्पित की जा रही है, साथ ही पार्टी और राज्य के अन्य नेता अलग-अलग आयोजित कार्यक्रमों में शिरकत कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी का झारखंड से गहरा लगाव रहा है, साथ ही उनके नेतृत्व में संगठन ने उल्लेखनीय कार्य किए हैं.

दरअसल, झारखंड को एक अलग राज्य का दर्जा दिलाने का श्रेय पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी को जाता है. उनके द्वारा तत्कालीन एकीकृत बिहार में आने वाले मौजूदा झारखंड का दौरा बराबर होता रहा. 80 के दशक के बात हो या उसके बाद की बात वाजपेयी हमेशा यहां से जुड़े रहे. 1988 में आगरा में हुए बीजेपी की राष्ट्रीय परिषद में पहली बार पार्टी ने वनांचल राज्य का समर्थन भी किया.

वहीं, जमशेदपुर में हुई भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में वनांचल प्रदेश पर चर्चा हुई. 1991 के मार्च में वाजपेयी रांची में मोराबादी मैदान में सभा करने भी आए और उसी साल सितंबर में भी उन्होंने रांची में बिरसा स्टेडियम में एक जनसभा संबोधित की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details