नई दिल्ली: झारखंड में विधानसभा चुनाव नजदीक है और उसके मद्देनजर शनिवार को दिल्ली में प्रधानमंत्री आवास में बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई. जिसमें पीएम मोदी, गृह मंत्री सह बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह सहित चुनाव समिति के अन्य सदस्य भी मौजूद रहे. बैठक में झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास, प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा, और चुनाव प्रभारी ओम माथुर भी मौजूद थे.
15 सीटों पर अड़ी आजसू
बता दें कि ये बैठक बीजेपी उम्मीदवारों के नाम तय करने के लिए हुई, झारखंड में बीजेपी किससे गठबंधन करेगी और कितनी सीटें सहयोगी दलों को देगी. बैठक में इस पर भी मंथन हुआ है. झारखंड में एनडीए में घमासान मचा हुआ है, सीट बंटवारा नहीं हो पा रहा है. आजसू बीजेपी से 15 सीटें मांग रही है, चंदनकियारी, लोहरदगा, मांडू, चक्रधरपुर सीट को लेकर बीजेपी और आजसू में पेंच फंसा हुआ है. वहीं एलजेपी भी 6 सीटों की मांग कर रही है.