रांची: बीजेपी के टिकट से कांके विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी समरी लाल की मुश्किलें बढ़ सकती है. समरी लाल के नामांकन में गलत शेड्यूल कास्ट प्रमाण पत्र जमा करने को लेकर झारखंड हाईकोर्ट में रिट याचिका दाखिल की गई है. उन्होंने गलत जाति प्रमाण पत्र जमा किया है.
गलत दस्तावेज जमा करने का आरोप
याचिकाकर्ता प्रियरंजन सहाय झारखंड हाईकोर्ट में रिट याचिका दाखिल कर कहा है समरी लाल मूल रूप से राजस्थान के निवासी हैं. ऐसे में उन्होंने गलत शेड्यूल कास्ट प्रमाण पत्र जमा किया है. जो 2016 के गाइडलाइन से पूर्व का स्थानीय प्रमाण पत्र जमा किया गया है. झारखंड विधानसभा चुनाव में झारखंड के शेड्यूल कास्ट प्रत्याशियों को ही उम्मीदवार बनाया जाना चाहि. लेकिन रिटर्निंग ऑफिसर और अन्य चुनाव पदाधिकारी की तरफ से सरकार के 2016 के सर्कुलर के पालन नहीं करते हुए 2009 का सर्कुलर के हिसाब से शेड्यूल कास्ट सर्टिफिकेट जमा किया है.