रांची:राज्य में गैंगरेप जैसी बढ़ती घटनाओं को लेकर भारतीय जनता पार्टी लगातार गठबंधन सरकार पर हमला बोल रही है. बीजेपी का मानना है कि सत्ताधारी दल के लोग गैंगरेप जैसी घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रहे हैं और ऐसी घटनाओं पर मौन धारण कर लेते हैं.
बीजेपी ने सूबे में हो रहे सामूहिक दुष्कर्म पर सरकार को घेरा, कांग्रेस ने कहा- पहले अपने गिरेबान में झांकें - झारखंड समाचार
झारखंड बीजेपी ने राज्य में हो रहे दुष्कर्म की वारदातों पर चिंता जाहिर की है साथ ही पार्टी ने सरकार पर जमकर हमला बोला है. मामले पर जवाब देते हुए कांग्रेस का कहना है कि बीजेपी को पहले अपने गिरेबान में झांकना चाहिए.
ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री ने अल्बर्ट एक्का के शहादत दिवस पर दी श्रद्धांजलि, प्रतिमा पर किया माल्यार्पण
वहीं, भाजपा के आरोपों पर सत्ताधारी दल कांग्रेस ने पलटवार करते हुए कहा है कि जब झारखंड में भाजपा की सरकार थी, तो उस समय महिलाएं असहज महसूस करती थी. महिलाएं सड़क पर निकलने में भी डरती थी. कई बड़ी वारदात भी सामने आई, जिसे बयान करना मुश्किल है. उन्होंने कहा कि भाजपा अब जिस तरह की बात कर रही है, पहले उन्हें अपने गिरेबान में झांक कर देखना चाहिए. उन्होंने कहा कि राज्य में जब भाजपा की सरकार थी. उस समय विपक्ष में रहते कांग्रेस आवाज उठाती थी तो सरकार मौन धारण कर लेती थी, लेकिन वर्तमान गठबंधन सरकार मौन रहने वाली नहीं है. बल्कि कड़ी कार्रवाई करने वाली है.