रांची:10 मई 2021 को जिस कार्यक्रम का शुभारंभ राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने आवास से किया था वह 'बिरसा जीवन आयुष किट' (Birsa Jeevan Ayush Kit Program) कार्यक्रम बिना शुरू हुए ही बंद हो गया. कोरोना की दूसरी लहर के दौरान होम आइसोलेशन में रहने वाले या अस्पतालों में बिना लक्षण वाले कोरोना मरीजों को आयुर्वेद, होमियोपैथी और यूनानी दवाओं के किट उपलब्ध कराने की योजना थी. इस कार्यक्रम के तहत दो लाख बिरसा आयुष जीवन किट वितरित किया जाना था.
इसे भी पढे़ं: कोरोना संक्रमित मरीजों और फ्रंट लाइन वर्कर्स को मिलेगा बिरसा आयुष किट, CM ने किया शुभारंभ
क्यों बंद करना पड़ा कार्यक्रम
10 मई 2021 को जिस कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया था. वह करीब चार महीने बाद भी धरातल पर नहीं उतर पाई. बिना तैयारी के ही मुख्यमंत्री के हाथों इस योजना को शुरू करा दी गई थी. लेकिन योजना के लिए दवा वाली किट तक की खरीद नहीं हुई थी. दवा आपूर्ति करने वाले एजेंसियों और कंपनियों का चयन, शर्तों के अनुसार उपलब्ध कराए सैम्पल की गुणवत्ता जांच और फिर बिड यानि निविदा की प्रक्रिया में ही चार महीने लग गए.
कौन-कौन सी दवा होती किस किस किट में
बिरसा जीवन आयुष किट (आयुर्वेदिक) में गिलोय,अश्वगंधा, आयुष क्वाथ और आयुष 64.
बिरसा जीवन आयुष किट (होमियोपैथी) में