रांची: शनिवार को लालू यादव से होता है मुलाकात का दिन, इस दिन जेल मैनुअल के हिसाब से तीन लोगों से मिलने की अनुमति दी जाती है. इसी को लेकर इस शनिवार लालू यादव से मिलने पहुंचे हैं आरा विधायक डॉ नवाज आलम और सिमरी बख्तियारपुर के नवनिर्वाचित विधायक जफर आलम.
लालू से मिलने पहुंचे आरजेडी विधायक 'चुनाव में जनता भाजपा को जवाब देगी'
मुलाकात से पूर्व सिमरी बख्तियारपुर के नवनिर्वाचित विधायक जफर आलम ने बताया कि पिछले दिनों बिहार में हुए उपचुनाव के परिणाम से यह स्पष्ट हो गया है कि जनता परिवर्तन के मूड में है और आने वाले विधानसभा चुनाव में जनता भाजपा को जवाब देगी.
ये भी पढ़ें-विधानसभा चुनाव से पहले वास्तु दोष मिटाने में जुटी कांग्रेस, जानिए पार्टी ने उठाया क्या कदम
'चुनाव आयोग भाजपा के एजेंट के रूप में काम कर रही'
वहीं, उन्होंने बताया कि लालू यादव से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद लेंगे साथ ही उन्हें इस जीत की बधाई भी देंगे. इसके अलावा उन्होंने चुनाव आयोग पर आरोप लगाते हुए कहा कि जिस तरह से चुनाव आयोग ने नाथनगर विधानसभा सीट पर दो घंटे तक गिनती रोकी थी, इससे स्पष्ट होता है कि चुनाव आयोग भाजपा के एजेंट के रूप में काम कर रही है.
'सरकार लालू को स्लो प्वाइजनिंग देकर मारने की साजिश कर रही'
लालू यादव का पिछले दो सप्ताह से स्वास्थ्य बुलेटिन जारी नहीं होने पर उन्होंने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि लालू यादव को यह सरकार प्रताड़ित कर स्लो प्वाइजन देकर जान से मारने की साजिश कर रही है. लेकिन विपक्ष यह नहीं जानती कि लालू यादव के सिद्धांतों पर चलने के लिए पूरे बिहार और देश में कई समर्थक काम कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें-दीपावली सुरक्षा: अलर्ट मोड पर फायर ब्रिगेड, सुरक्षा के लिए जारी किए गए नंबर और गाइडलाइंस
नवनिर्वाचित विधायक हैं जफर आलम
बता दें कि पिछले दिनों बिहार में हुए उपचुनाव के परिणाम में राजद ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए 5 में से 2 विधायक जीते हैं. जिसमें आज सिमरी बख्तियारपुर से नवनिर्वाचित विधायक जफर आलम लालू यादव से आशीर्वाद लेने के लिए रिम्स के पेईंग वार्ड पहुंचे हुए हैं.