रांची: झारखंड में अपनी पार्टी लॉन्च करने आए विकासशील इंसान पार्टी के नेता और बिहार सरकार में पशुपालन मंत्री मुकेश सहनी ने लालू प्रसाद की तारीफ में कसीदे पढ़ें हैं. मुकेश सहनी ने एक सवाल के जवाब में कहा कि लालू प्रसाद उनके दिल में बसते हैं और वे उनके विचारधारा से काफी प्रभावित हैं. मुकेश सहनी ने कहा कि लालू प्रसाद गरीबों का कल्याण करने वाले और सामाजिक न्याय को मानने वाले लोग हैं. इसके साथ ही मुकेश सहनी ने नीतीश कुमार के काम की भी तारीफ की.
ये भी पढे़ं- झारखंड में थर्ड फ्रंट के गठन के बाद बिहार के मंत्री मुकेश सहनी से मिले सरयू राय, सियासी अटकलों का बाजार गर्म
भाजपा पर मुकेश सहनी का हमला:मुकेश सहनी ने लालू प्रसाद की प्रशंसा के साथ इशारों में बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि यूपी में भाजपा 325 से 274 पर आ गई इसका चिंतन उन्हें करना चाहिए. मुकेश सहनी ने कहा कि जो लोग यूपी में वीआईपी के चुनाव लड़ने पर सवाल कर रहे हैं वे यही सवाल नीतीश कुमार से क्यों नहीं करते हैं. उन्होंने कहा मैं मल्लाह का बेटा हूं इसलिए बीजेपी के कुछ नेता परेशान करते है.
वीआईपी के सभी विधायक एकजुट:बिहार में नीतीश सरकार बनने और चलने में हम पार्टी और वीआईपी पार्टी के अहम योगदान की याद दिलाते हुए मुकेश सहनी ने कहा कि हमारे पार्टी में कहीं खींचतान नहीं है और सभी विधायक एकजुट हैं.
ये भी पढ़ें-झारखंड में तीसरे मोर्चे का गठन, राजनीति में क्या होगा असर
2024 का लोकसभा चुनाव लड़ेगी वीआईपी पार्टी:बिहार के पशुपालन मंत्री मुकेश सहनी ने कहा कि झारखंड,बिहार और उत्तर प्रदेश में निषादों और उनकी उपजातियों की बड़ी संख्या है. ऐसे में वे 2024 के लोकसभा चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं . मुकेश सहनी ने कहा कि वे तीनों राज्यों की 134 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवार खड़ा कर अपनी ताकत का अहसास कराएंगे.
पिछड़े दलितों की आवाज उठाते हैं सरयू राय:झारखंड में थर्ड फ्रंट में शामिल होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि सरयू राय अक्सर पिछड़े, दलित और वंचितों की आवाज उठाते हैं इसलिए उनसे बात हुई है. झारखंड में वीआईपी की भविष्य में दशा और दिशा क्या होगी ये बाद में तय किया जाएगा. उन्होंने जल्द ही झारखंड में पार्टी के राज्य कार्यकारिणी के गठन की बात कही. मुकेश सहनी ने कहा कि उनका पूरा फोकस झारखंड पर है और जिला स्तर से लेकर प्रखंड स्तर तक पार्टी को मजबूत किया जाएगा.