झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

बार एसोसिएशन चुनाव: कार्यकारिणी समिति के चुनाव परिणाम घोषित, 9 सदस्यीय टीम में दो महिला समेत 5 नए चेहरे - कार्यकारिणी समिति के चुनाव

जिला बार एसोसिएशन के कार्यकारिणी सदस्यों के लिए हुए चुनाव के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं. खास बात ये है कि इस बार दो महिला अधिवक्ताओं ने भी जीत दर्ज की है.

bar association elections executive committee election
bar association elections executive committee election

By

Published : Oct 8, 2021, 10:30 PM IST

रांची:जिला बार एसोसिएशन के कार्यकारिणी सदस्यों के लिए हुए चुनाव के नतीजे शुक्रवार को घोषित कर दिए गए. कार्यकारिणी समिति में इस बार दो महिला अधिवक्ता भी जीतकर सदस्य बनीं. शुक्रवार को चुनाव समिति के सदस्य ने 9 सदस्यों को निर्वाचित घोषित किया. सबसे अधिक 653 मत लाकर बिरेंद्र प्रताप पहले नंबर पर, 588 मत के साथ बबलू कुमार सिंह दूसरे नंबर पर और 578 मत प्राप्त कर तीसरे नंबर पर सुरोजित कुमार राय रहे. 9 पदों के इस चुनाव में कुल 40 उम्मीदवार मैदान में खड़े थे. इस चुनाव में 1776 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया था. इसमें से पहली बार पांच नये चेहरे जीतकर कार्यकारिणी समिति के सदस्य निर्वाचित हुए.


ये भी पढ़ें:रांची बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने प्रधान न्याययुक्त से की मुलाकात, जज बनने की दी बधाई


कार्यकारिणी समिति के नवनिर्वाचित सदस्य एवं प्राप्त मत
बीरेंद्र प्रताप - 653
बबलू कुमार सिंह - 588
सुरोजीत कुमार राय - 578
ज्योति आनंद - 524
संजय कुमार तिवारी - 504
रामकृष्ण भगत - 496
असीम कच्छप - 468
शंकर कुमार शर्मा - 441
सोसान नाग 432

रांची जिला बार एसोसिएशन सत्र 2021-23 के चुनावी जंग में छह महिला सहित 78 प्रत्याशी मैदान में थे. जिनके भाग्य का फैसला 2157 मतदाता ने अपना मत का प्रयोग कर किया.एसोसिएशन में अध्यक्ष और महासचिव सहित 7 पदाधिकारियों और 9 कार्यकारिणी समिति के सदस्यों के लिए मतदान हुआ. जिसमें पहले ही अध्यक्ष, महासचिव समेत सात पदाधिकारियों के चुनावी घोषणा हो चुकी थी और आज इसी कड़ी में 9 कार्यकारी समितियों की चुनावी परिणाम की घोषणा की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details