रांची: झारखंड की भौगोलिक स्थिति ऐसी नहीं है कि सभी गांवों के लोग बैंकों की शाखा तक पहुंच कर लेन देन कर सकें. दूसरी तरफ बड़ी संख्या में लोग बैंक जाने में इसलिए हिचकते हैं कि पता नहीं किस कागजात की मांग कर दी जाएगी. लिहाजा गांव में ही गांव के लोगों द्वारा बैंकिंग सुविधा देने की दिशा में काम शुरू कर दिया गया है.
हर ग्राम पंचायत में एक बैंकिंग कॉरेस्पॉन्डेंट सखी की नियुक्ति
झारखंड के सुदूर गांव में बैंकिंग सेवाओं को सुविधाजनक बनाने के लिए हर ग्राम पंचायत में एक बैंकिंग कॉरेस्पॉन्डेंट सखी की नियुक्ति की जाएगी. यह निर्देश झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसायटी (Jharkhand State Livelihood Promotion Society) यानी जेएसएलपीएस (JSLPS) की सीईओ नैंसी सहाय ने दिया है. जेएसएलपीएस की ओर से क्रियान्वित एनआरएलएम, जोहार समेत अन्य योजनाओं के कार्यों में तेजी लाने के लिए नैंसी सहाय ने सभी जिलों के जिला कार्यक्रम प्रबंधकों के साथ समीक्षा बैठक की. उन्होंने पलाश ब्रांड को स्थायित्व प्रदान करने और दीदियों के उत्पादों को अच्छी कीमत उपलब्ध कराने के लिए गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देते हुए हर प्रखंड में एक पलाश मार्ट शुरू करने के निर्देश दिए हैं.
ये भी पढ़ें:संक्रमण काल में ग्रामीण अर्थव्यवस्था की रीढ़ बनीं बैंक वाली दीदियां, घर-घर पहुंचा रहीं बैंकिंग सुविधाएं
सीईओ ने एनआरएलएम के तहत महिला ग्राम संगठन के गठन और प्रशिक्षण कार्यों को लक्ष्य मुताबिक आच्छादित करने का निर्देश दिया है. सखी मंडल की महिलाओं और परिवारों को सरकार की विभिन्न बीमा योजनाओं से जोड़ने के कार्य को प्राथमिकता के साथ किया जाएगा. सखी मंडलों को लक्ष्य के मुताबिक बैंक से क्रेडिट लिंकेज की राशि उपलब्ध कराने के कार्य में गति लाने की बात कही ताकि आर्थिक संकट के इस समय में दीदियों के संगठन के पास राशि की उपलब्धता रहे. वहीं, पारदर्शिता को बढ़ावा देने के लिए मंडलों को क्रेडिट लिंकेज ऑनलाइन माध्यम से करना जल्द सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.
एनआरएलएम के क्रियान्वयन में रांची अव्वल
समीक्षा बैठक में अलग-अलग मानकों पर सभी जिलों के परफॉर्मेंस के आधार पर रांची, रामगढ़ और लातेहार को पहला, दूसरा और तीसरा स्थान मिला. तीनों जिलो के डीपीएम कुमार दिव्यदीप सिंह, गौरव जायसवाल और सचिन साहू को प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. मॉडल संकुल संगठनों में प्रतियोगी भावना लाने और उनको प्रोत्साहित करने के लिए राज्य में गठित सभी संकुल संगठनों में से तीन को मॉडल संकुल संगठन के रूप में पुरस्कृत किया गया. गिरिडीह के डुमरी के पौरैया महिला आजीविका संकुल संगठन को राज्य का बेहतरीन मॉडल संकुल संगठन का पुरस्कार दिया गया. वहीं, सरायकेला खरसांवा का खरसांवा आजीविका महिला संकुल संगठनक को दूसरा और रांची के बुढ़मू के चैनगढ़ा आजीविका महिला संकुल संगठन को तीसरा स्थान मिला.