झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

शीला दीक्षित का निधन एक बड़ी क्षति, पूरा राजनीतिक जगत गमगीन: बंधु तिर्की

दिल्ली की पूर्व सीएम और कांग्रेस की कद्दावार नेता शीला दीक्षित के निधन पर झारखंड के पूर्व मंत्री बंधु तिर्की ने शोक जताया है. उन्होंने कहा कि दिल्ली के लिए उनके द्वारा किए गए कामों के लिए उन्हें हमेशा याद किया जाएगा.

डिजाइन इमेज

By

Published : Jul 21, 2019, 11:37 AM IST

रांची: दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के निधन पर झारखंड के पूर्व शिक्षा मंत्री बंधु तिर्की ने शोक व्यक्त किया है. उन्होंने कहा है की शीला दीक्षित असामान्य व्यक्तित्व की नेता थी. उन्होंने दिल्ली के बेहतरी के लिए कई अहम काम किए हैं. ऐसे में उनका निधन एक बड़ी क्षति है. इससे कांग्रेस के आलावा पूरा राजनीतिक जगत गमगीन है.

शोक जताते बंधु तिर्की

इसी कड़ी में झारखंड के पूर्व शिक्षा मंत्री बंधु तिर्की ने भी शीला दीक्षित के निधन पर शोक व्यक्त किया है. इनकी मानें तो शीला दीक्षित का निधन से पूरा देश गमगीन है. वे एक शालीन व्यक्तित्व की कांग्रेसी नेता के रूप में हमेशा लोगों के बीच में रही हैं.

ये भी पढ़ें-झारखंड के लोग समस्याओं से परेशान तो यूपी में जंगलराज: सरफराज अहमद

बता दें कि वर्ष 1998 से लेकर 2003 तक यानी करीब 15 वर्षों तक शीला दीक्षित दिल्ली की मुख्यमंत्री रहीं. जब पता चला कि दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित का निधन कार्डियक अटैक से दिल्ली के अस्पताल में हो गया. उन्होंने दिल्ली के विकास में कई सराहनीय कार्य किए हैं. वहीं, उनके परिवार और समर्थकों में निधन की खबर के बाद शोक व्याप्त है. इसके अलावा राजनीतिक जगत में भी शीला दीक्षित के निधन पर गमगीन माहौल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details