झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

पूर्व मंत्री बंधु तिर्की ने अदालत में लगाई हाजिरी, कहा- बेल नहीं मिली तो जेल से ही लड़ेंगे चुनाव - आय से अधिक संपति का मामला

आय से अधिक संपत्ति मामले में पूर्व मंत्री बंधु तिर्की ने मंगलवार को सिविल कोर्ट में हाजिरी लगाई. इस दौरान कोर्ट परिसर में जेवीएम नेताओं और समर्थकों का जमावड़ा लगा रहा. चुनाव लड़ने पर उन्होंने कहा कि मुझे न्यायालय पर पूरा भरोसा है अगर बेल नहीं मिली तो वह जेल से ही चुनाव लड़ेंगे.

बंधु तिर्की, पूर्व मंत्री

By

Published : Nov 5, 2019, 9:21 PM IST

रांची: आय से अधिक संपत्ति मामले में पूर्व मंत्री बंधु तिर्की ने मंगलवार को सिविल कोर्ट में हाजिरी लगाई. इस दौरान कोर्ट परिसर में जेवीएम नेताओं और समर्थकों का जमावड़ा लगा रहा. आय से अधिक संपत्ति मामले में न्यायाधीश एके मिश्रा की अदालत में सुनवाई हुई. मामले की अगली सुनवाई 19 नवंबर को होगी.

देखें पूरी खबर

19 नवंबर को होगी अगली सुनवाई
इस मामले की जानकारी देते हुए अधिवक्ता संजय कुमार ने बताया कि न्यायधीश एके मिश्रा की अदालत में मामले को लेकर लगातार सुनवाई चल रही है. न्यायालय में बंधु तिर्की की ओर से याचिका दाखिल की गयी है और कोर्ट को बताया गया कि जो माननीय न्यायालय ने जो एडिशनल विटनेस अलाव किया है. उसको लेकर उनके अधिवक्ता झारखंड हाईकोर्ट की ओर रुख कर रहे हैं. मामले की अगली सुनवाई की तारीख 19 नवंबर की निर्धारित की गई है.

ये भी पढ़ें-विधानसभा चुनाव की तैयारियों से आयोग की टीम संतुष्ट, कहा- नए प्रावधान लागू कराना एक चुनौती

34वें नेशनल गेम्स घोटाले का है आरोप
बता दें कि पूर्व मंत्री बंधु तिर्की 34वें नेशनल गेम्स घोटाले के आरोप में जेल में बंद हैं. निचली अदालत में जमानत की अर्जी खारिज होने के बाद बंधु तिर्की के अधिवक्ता ने हाईकोर्ट का रुख किया है जो प्रक्रियाधीन है.

न्यायालय पर पूरा भरोसा
वहीं आय से अधिक संपत्ति के मामले पर अदालत में पेशी के दौरान कोर्ट परिसर में बंधु तिर्की ने यूपीए महागठबंधन के पक्ष को लेकर कहा कि आखिरी-आखिरी तक यूपीए का महागठबंधन हो सकता है. इसके साथ ही अपने चुनाव लड़ने को लेकर कहा कि मुझे न्यायालय पर पूरा भरोसा है अगर बेल नहीं मिली तो वह जेल से ही चुनाव लड़ेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details