रांची: आय से अधिक संपत्ति मामले में मंगलवार को पूर्व मंत्री बंधु तिर्की को अदालत में पेश किया गया. सीबीआई के विशेष न्यायाधीश एके मिश्रा की छुट्टी में होने के कारण गवाही नहीं हो सकी हाजरी दर्ज करने के बाद बंधु तिर्की को वापस होटवार जेल भेज दिया गया. इस दौरान बंधु तिर्की के समर्थक और झारखंड विकास मोर्चा के नेता और समर्थकों का कोर्ट परिसर में भीड़ देखने को मिला. मामले की अगली सुनवाई 6 दिसंबर को होगी.
आय से अधिक संपत्ति का मामला
बंधु तिर्की फिलहाल 34वें राष्ट्रीय खेल घोटाला मामले में जेल में बंद हैं, जिसकी जांच एसीबी कर रही है. वहीं झारखंड सरकार में पूर्व मंत्री रहे बंधु तिर्की पर आय से अधिक संपत्ति मामले में सीबीआई ने वर्ष 2014 में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू की थी. जांच के बाद सीबीआई ने मई 2013 में अदालत में क्लोजर रिपोर्ट दाखिल की थी.