झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

रांची: बजरंगबली मंदिर के पुजारी पर हमला, चाकू मारकर अपरधियों ने किया घायल

रांची के कोतवाली थाना में एक पुजारी पर तीन बदमाशों ने चाकू से हमला कर दिया. पुजारी को सेवा सदन में भर्ती कराया गया है. वहीं, पुलिस पुरे मामले की जांच कर रही है.

Bajrangbali temple priest attacked
पुजारी पर हमला

By

Published : Jun 2, 2020, 11:52 PM IST

रांची: राजधानी के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित महावीर चौक के पास बजरंगबली मंदिर के पुजारी शारदा नाथ उपाध्याय को अज्ञात हमलावरों ने चाकू मारकर घायल कर दिया. घायल पुजारी को रांची के सेवा सदन अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

जानकारी के अनुसार, पुजारी शारदा नाथ मंगलवार की रात करीब 10 बजे मंदिर बंद करके अपने घर की तरफ लौट रहे थे. तभी तीन की संख्या में बदमाशों ने उन्हें घेर लिया और चाकू से हमला कर दिया. चाकूबाजी से घायल होने के बाद मंदिर के पुजारी को स्थानीय लोगों ने सेवा सदन अस्पताल पहुंचाया. पुजारी की स्थिति खतरे से बाहर है. उनके कमर के आसपास चाकू लगी है.

पुलिस जांच में जुटी
इस मामले की जानकारी मिलते ही कोतवाली थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली. हालांकि, चाकूबाजी के बाद हमला करने वाले बदमाश मौके से फरार हो गए. बताया जा रहा है कि मंदिर के ट्रस्ट को लेकर विवाद चल रहा है. उसी विवाद की वजह से पुजारी पर हमला किया गया है. पुलिस सभी पहलुओं की छानबीन में जुट गई है. कोतवाली थाना प्रभारी बृज कुमार ने बताया कि हमलावरों की पहचान की जा रही है. जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा. फिलहाल, मंदिर के ट्रस्ट को लेकर विवाद में हमले की बात सामने आ रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details