झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

पुलिस मुखबिरी के शक में हुई थी बजरंग दल के नेता मुकेश सोनी की हत्या ,आरोपी यूनुस अंसारी गिरफ्तार - रांची की खबर

खलारी में बजरंग दल प्रखंड अध्यक्ष मुकेश सोनी हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस के मुताबिक जमीन विवाद और पुलिस मुखबिरी के शक में मुकेश की हत्या हुई है. इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.

Bajrang Dal leader Mukesh Soni murder case
मुकेश सोनी हत्याकांड का खुलासा

By

Published : Dec 19, 2021, 7:44 PM IST

Updated : Dec 19, 2021, 8:28 PM IST

रांची: खलारी में हुए बजरंग दल के प्रखंड अध्यक्ष मुकेश सोनी के हत्याकांड खुलासा करते हुए पुलिस ने एक आरोपी गिरफ्तार कर लिया है मुकेश की हत्या की प्रमुख वजह जमीन विवाद और उस पर पुलिस मुखबिरी का शक था. हत्याकांड में शामिल प्रमुख आरोपी यूनुस अंसारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

ये भी पढ़ें-बजरंग दल के खलारी प्रखंड अध्यक्ष मुकेश सोनी की गोली मारकर हत्या, सीसीटीवी खंगालने में जुटी पुलिस

कैसे दी गई वारदात को अंजाम

रांची के रूरल एसपी नौशाद आलम ने पूरे कांड का खुलासा करते हुए बताया कि दुश्मनी की वजह से यूनुस और प्रिंस खान किसी तरह मुकेश सोनी को अपने रास्ते पर हटाना चाहते थे. इसके लिए उन्होंने बकायदा मुकेश सोनी की हत्या की प्लानिंग की. मुकेश की हत्या के लिए उनके जेवर दुकान से ही उनकी रेकी की जा रही थी. 15 दिसंबर की देर शाम उनके दुकान से निकलने के बाद रेकी करने वाले लोगों ने यूनुस और प्रिंस को इसकी सूचना दी. जिसके बाद पहले से ही घात लगाए बैठे यूनुस और प्रिंस ने मुकेश सोनी को गोली मार दिया. जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. रांची के ग्रामीण एसपी ने बताया कि हत्याकांड को अंजाम देने में तीन लोगों की भूमिका है. फिलहाल केवल यूनुस की गिरफ्तारी हो पाई है जबकि प्रिंस और एक दूसरे अपराधी की तलाश की जा रही है.

देखें वीडियो

हत्या से पहले चाय नाश्ता कर रहे थे आरोपी

15 दिसंबर की शाम यूनुस खान प्रिंस खान और एक और उनका एक साथी बैठकर मुकेश सोनी के आने का इंतजार कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने वहां पास के होटल में नाश्ता भी किया था. रांची के ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने बताया कि जिस होटल से आरोपियों ने नाश्ता खरीदा था उनसे भी पूछताछ की गई थी. जिसके बाद यह पुख्ता हो गया था कि यूनुस और प्रिंस खान का हाथ इस हत्याकांड में है. वही टेक्निकल सेल ने अपनी जांच में यह भी पाया था कि हत्या के दौरान यूनुस का लोकेशन भी घटनास्थल पर ही था.

युनुस से पुरानी अदावत

मुकेश सोनी हत्याकांड को सुलझाने में लगी पुलिस को यह भी जानकारी मिली की एक जमीन के विवाद को लेकर काफी समय से मुकेश और यूनुस के बीच अदावत चल रही थी. आठ माह पूर्व खलारी के एक धार्मिक जमीन पर कुछ लोग कब्जा करके घर बनाना चाहता था. कब्जे की नीयत से बाउंड्री भी की जा रही थी. इसकी सूचना मिलने पर खासकर बजरंग दल ने इस मुद्दे को जोर शोर से उठाया था. प्रखंड अध्यक्ष होने के नाते मुकेश की भूमिका विरोध में अहम थी. विरोध के कारण जमीन कब्जा करने वालों का मंसूबा सफल नहीं हुआ. मुकेश के लगातार विरोध की वजह से यूनुस और प्रिंस खान उसके दुश्मन बन गए थे.

हथियार तस्करी करता था युनूस

गिरफ्तार यूनुस हथियार तस्करी का भी काम किया करता था. इसी बीच एक हथियार डील के समय पुलिस मौके पर पहुंच गई थी. उस दौरान यूनुस तो वहां से फरार हो गया था लेकिन उसका एक साथी हथियार के साथ मौके पर पकड़ा गया था. यूनुस को यह शक था कि मुकेश सोनी ने ही पुलिस को उसके बारे में सूचना दी. इस वजह से भी वह मुकेश की हत्या करना चाहता था.

आपराधिक प्रवृति का है नामजद आरोपी

ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने बताया कि दोनों नामजद आरोपी प्रिंस खान और गिरफ्तार युनुस अंसारी का आपराधिक इतिहास रहा है. हथियार तस्करी सहित कई मामलों को लेकर थानों में इनके खिलाफ मामले भी दर्ज हैं.

कई और नाम आ सकते है सामने

रांची के ग्रामीण एसपी नौशाद आलम के अनुसार अभी इस हत्याकांड में कई और नाम सामने आ सकते हैं. पुलिस की जांच बंद नहीं हुई है. टेक्निकल सेल और एसआईटी पूरे मामले की तफ्तीश कर रही है. यूनुस से दोबारा पूछताछ करने के लिए उसे जल्द ही रिमांड पर लिया जाएगा.

Last Updated : Dec 19, 2021, 8:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details