रांची: खलारी में हुए बजरंग दल के प्रखंड अध्यक्ष मुकेश सोनी के हत्याकांड खुलासा करते हुए पुलिस ने एक आरोपी गिरफ्तार कर लिया है मुकेश की हत्या की प्रमुख वजह जमीन विवाद और उस पर पुलिस मुखबिरी का शक था. हत्याकांड में शामिल प्रमुख आरोपी यूनुस अंसारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
ये भी पढ़ें-बजरंग दल के खलारी प्रखंड अध्यक्ष मुकेश सोनी की गोली मारकर हत्या, सीसीटीवी खंगालने में जुटी पुलिस
कैसे दी गई वारदात को अंजाम
रांची के रूरल एसपी नौशाद आलम ने पूरे कांड का खुलासा करते हुए बताया कि दुश्मनी की वजह से यूनुस और प्रिंस खान किसी तरह मुकेश सोनी को अपने रास्ते पर हटाना चाहते थे. इसके लिए उन्होंने बकायदा मुकेश सोनी की हत्या की प्लानिंग की. मुकेश की हत्या के लिए उनके जेवर दुकान से ही उनकी रेकी की जा रही थी. 15 दिसंबर की देर शाम उनके दुकान से निकलने के बाद रेकी करने वाले लोगों ने यूनुस और प्रिंस को इसकी सूचना दी. जिसके बाद पहले से ही घात लगाए बैठे यूनुस और प्रिंस ने मुकेश सोनी को गोली मार दिया. जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. रांची के ग्रामीण एसपी ने बताया कि हत्याकांड को अंजाम देने में तीन लोगों की भूमिका है. फिलहाल केवल यूनुस की गिरफ्तारी हो पाई है जबकि प्रिंस और एक दूसरे अपराधी की तलाश की जा रही है.
हत्या से पहले चाय नाश्ता कर रहे थे आरोपी
15 दिसंबर की शाम यूनुस खान प्रिंस खान और एक और उनका एक साथी बैठकर मुकेश सोनी के आने का इंतजार कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने वहां पास के होटल में नाश्ता भी किया था. रांची के ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने बताया कि जिस होटल से आरोपियों ने नाश्ता खरीदा था उनसे भी पूछताछ की गई थी. जिसके बाद यह पुख्ता हो गया था कि यूनुस और प्रिंस खान का हाथ इस हत्याकांड में है. वही टेक्निकल सेल ने अपनी जांच में यह भी पाया था कि हत्या के दौरान यूनुस का लोकेशन भी घटनास्थल पर ही था.
युनुस से पुरानी अदावत