रांची मौसम केंद्र का मेघगर्जन और वज्रपात की चेतावनी, 5 जिलों में अगले तीन घंटे खराब रहेगा मौसम - ranchi news
रांची मौसम विभाग ने 5 जिलों के लिए भारी बारिश और वज्रपात की चेतावनी जारी की है. विभाग के अनुसार पूर्वी सिंहभूम, खूंटी, सरायकेला खरसावां, सिमडेगा, पश्चिम सिंहभूम में वज्रपात की आशंका है. विभाग ने लोगों से खराब मौसम के दौरान सावधानी बरतने की अपील की है.
रांची: झारखंड मौसम विभाग ने राज्य के 5 जिलों पूर्वी सिंहभूम, खूंटी, सरायकेला खरसावां, सिमडेगा, पश्चिम सिंहभूम के लिए चेतावनी जारी किया है. विभाग के अनुसार अगले तीन घंटों में इन जिलों में बारिश और वज्रपात की संभावना है. विभाग ने लोगों से वज्रपात की स्थिति में सुरक्षित स्थान पर शरण लेने, पेड़ के नीचे नहीं रहने,बिजली के खंभे से दूर रहने के साथ साथ किसानों से अगले तीन घंटे तक खेत मे नहीं जाने की सलाह दी है. मौसम केंद्र ने लोगों से सतर्क और सावधान रहने का भी आग्रह किया है.