रांची: बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता को प्रवासी श्रमिकों को राहत पहुंचाने के लिए सलाह दी है. मरांडी ने दोनों को भेजे गए अपने पत्र में कहा है कि राज्य के वरीय पदाधिकारियों की टीम बनाकर चार्टर प्लेन से उन इलाकों में भेजा जाए जहां झारखंड के श्रमिक बड़ी संख्या में काम करते हैं.
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि वैसे पदाधिकारी उन इलाकों में प्रवासी श्रमिकों की पहचान कर उन्हें सहायता दे पाएंगे. मरांडी ने कहा कि उन्हें दूसरे राज्यों में फंसे श्रमिकों के सैकड़ों के फोन आ रहे हैं. उन्हें खाने-पीने और रहने की समस्या हो रही है. जानकारी के अनुसार वैसे प्रवासी श्रमिक अपने अपने विधायकों और सांसदों को भी फोन कर खाने-पीने और रहने की समस्या से अवगत करा रहे हैं. उन्होंने कहा कि पूरे देश में 18 दिन तक रहेगा वैसी स्थिति में श्रमिकों के लिए भोजन और राहत की जरूरत पड़ेगी.