झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

बीजेपी ऑफिस में बाबूलाल मरांडी का 'वार्म वेलकम', कहा- कार्यकर्ताओं के लिए रहूंगा हमेशा उपलब्ध - बीजेपी स्टेट हेड क्वार्टर

बाबूलाल मरांडी ने मंगलवार को कहा कि बीजेपी में 'घर वापसी' के बाद उन्हें उम्मीद से ज्यादा सम्मान मिल रहा है. 2006 के बाद वह पहली दफा बीजेपी ऑफिस में आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि पहले उसी ऑफिस में रहा करते थे, लेकिन वक्त के साथ ऑफिस का आकार भी बदल गया है.

BJP main office in ranchi
बाबूलाल मरांडी

By

Published : Feb 18, 2020, 2:56 PM IST

रांची: राज्य के पहले मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने मंगलवार को कहा कि बीजेपी में 'घर वापसी' के बाद उन्हें उम्मीद से ज्यादा सम्मान मिल रहा है. राजधानी के हरमू रोड स्थित बीजेपी स्टेट हेड क्वार्टर पहुंचने के बाद उन्होंने कहा कि जिस गर्मजोशी से लोग 14 साल के बाद उनके स्वागत में खड़े हैं वह शब्दों में बताना संभव नहीं है.

देखिए पूरी खबर

बाबूलाल मरांडी ने कहा कि 2006 के बाद वह पहली दफा बीजेपी ऑफिस में आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि पहले उसी ऑफिस में रहा करते थे, लेकिन वक्त के साथ ऑफिस का आकार भी बदल गया है. पार्टी ऑफिस में मौजूद पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं से उन्होंने कहा कि जब भी वह रांची में रहेंगे दिनभर पार्टी ऑफिस में नजर आएंगे.

कार्यकर्ताओं के लिए रहेंगे मौजूद

मरांडी ने कहा कि पार्टी ऑफिस आने का कोई खास मकसद या बैठक नहीं है. यह महज एक शिष्टाचार है, जिसके तहत वह पार्टी कार्यालय में मौजूद पदाधिकारियों से एक बार मिलना चाह रहे थे. मरांडी ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं को उनसे मुलाकात करने के लिए कोई भी परेशानी नहीं होगी. वह राजधानी में रहने के दौरान बीजेपी कार्यालय में सर्वसुलभ रहेंगे.

सरकार चाहे तो कराए उनके कार्यकाल की जांच

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि सत्ता पक्ष या जिसे भी जो टिप्पणी करनी है करे. राज्य और देश के लोग बाबूलाल मरांडी को अच्छी तरह से जानते हैं. वहीं, उन्होंने कहा कि उनके कार्यकाल के दौरान हुए काम की जांच चाहे तो मौजूदा राज्य सरकार करा ले इससे उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता.

ये भी पढ़ें:विधायक बंधु तिर्की और प्रदीप यादव ने चुना 'हाथ' का साथ, कहा- असली JVM हैं हम

मरांडी ने कहा कि अब उनका लक्ष्य पार्टी को मजबूत करना है. उन्होंने कहा कि उनकी जितनी क्षमता है उसका वह बीजेपी को राज्य में मजबूत करने में उपयोग करेंगे. बता दें कि बाबूलाल मरांडी की झारखंड विकास मोर्चा का औपचारिक विलय सोमवार को राजधानी में आयोजित मिलन समारोह के दौरान हो गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details