रांची:बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडीने एक बार फिर हेमंत सोरेन सरकार पर हमला किया है. उन्होंने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (Pradhan Mantri Gram Sadak Yojana) की 27 योजनाओं के टेंडर निबटारे में गड़बड़ी की जांच (disturbance in 27 tender of PMGSY) नहीं हो पाने पर सवाल उठाए हैं. उनका आरोप है कि अपने लोगों को टेंडर दिलाने के लिए इन 27 योजनाओं में गड़बड़ी की शिकायत की गई थी, इसकी जांच नहीं की गई.
PMGSY के 27 टेंडर निबटारे में गड़बड़ी की नहीं हुई जांच पूरी, बाबूलाल मरांडी ने उठाए सवाल
बाबूलाल मरांडी ने एक बार फिर सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के 27 टेंडरों में गड़बड़ी (disturbance in 27 tender of PMGSY) की जांच नहीं होने पर सरकार को घेरा है.
बाबूलाल मरांडी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा 'अपने चहेते ठेकेदारों को काम दिलाने के खेल में झारखंड में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की 27 योजनाओं में गड़बड़ी की गई, शिकायत के 5 महीने बाद भी जांच नहीं हुई, उल्टे फाइल दबा दी गई. राज्य में लगभग हर योजनाओं के क्रियान्वयन में खेल हो रहा है. फिर इस सरकार और इसके मुखिया को महाभ्रष्ट न कहें तो क्या कहें?'
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में केंद्र सरकार से स्वीकृति मिलने के बाद टेंडर किया गया था. इसके निबटारे के दौदान कई गड़बड़ियां उजागर हुई थी. जिसके बाद विभागीय सचिव ने इसकी जांच के आदेश दिए थे. हालांकि जांच के आदेश देने के बाद भी पांच महीने बाद इसकी रिपोर्ट नहीं आई है. बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी अब आरोप लगा रहे हैं कि इसकी फाइलों को जानबूझ कर दबा दिया गया है और ये कोशिश हो रही है कि किसी भी तरह टेंडर में गड़बड़ी की जांच नहीं हो. यही वजह है कि पांच महीने बाद इसकी जांच नहीं हो सकी है.