रांची: जेवीएम सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी जनादेश यात्रा के दौरान बुधवार को 5 विधानसभा क्षेत्र में सभा को संबोधित करेंगे. इस दौरान बाबूलाल मरांडी धनबाद में एक, गिरिडीह में दो, हजारीबाग में एक और चतरा में एक जनसभा को संबोधित कर आगामी विधानसभा चुनाव के लिए समर्थन मांगेंगे.
बिना सिपहसलार की यात्रा पर बाबूलाल
आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जहां राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास जोहार जन आशीर्वाद योजना के तहत कोयलांचल में जनता का आशीर्वाद लेंगे. तो वही जेवीएम सुप्रीमो भी मुख्यमंत्री के मुकाबले कोयलांचल में जनसभा को संबोधित करेंगे. बाबूलाल मरांडी बिना सिपहसलार के ही लगातार जनादेश यात्रा के माध्यम से जन समर्थन जुटाने में लगे हुए हैं. हालांकि पार्टी के कार्यकर्ता बढ़-चढ़कर जनादेश यात्रा को सफल बनाने में जुटे हुए हैं.
ये भी पढ़ें-रांची: ऐतिहासिक मुड़मा मेला का समापन, CM ने कहा-आदिवासी संस्कृति और परंपरा पर गर्व
लोगों से मांग रहे हैं समर्थन
जेवीएम सुप्रीमो जनादेश यात्रा के माध्यम से रघुवर सरकार के पिछले 5 सालों की विफलताओं को जनता के साथ साथ आने वाले विधानसभा चुनाव में जीत के बाद पार्टी की तरफ से किए जाने वाले कार्यों और वादों को सामने रख रही है. तो वहीं मुख्यमंत्री रघुवर दास पिछले 5 सालों के विकास के कार्यों को जनता के बीच रख रहे हैं.
10 दिवसीय यात्रा पर निकले हैं बाबूलाल
पार्टी सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी जनादेश प्राप्त करने के लिए 10 दिवसीय यात्रा पर निकले हैं. जिसके तहत 5वें दिन वो धनबाद के तोपचांची के टुंडी विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करेंगे. उसके बाद गिरिडीह के डुमरी और बगोदर विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करेंगे. वही हजारीबाग के बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करेंगे. वहीं अंतिम जनसभा चतरा के सिमरिया विधानसभा क्षेत्र के इटखोरी में करेंगे.