खूंटी: जेवीएम की जनादेश यात्रा शनिवार को तोरपा से शुरू हुई. जेवीएम सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी जनादेश यात्रा की शुरूआती सभा से ही रघुवर सरकार और जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि पांच सालों में बीजेपी की सरकार ने जनता को लूटने का काम किया है. जगह जगह घूमकर बीजेपी की सरकार लोगों को ठगने का काम कर रही है.
ठगों से सावधान करने के लिए है जनादेश यात्रा
बाबूलाल मरांडी ने लोगों से कहा कि मैं आप सब को सावधान करने आया हूं कि आप इनके बहकावे में न आएं. चुनाव नजदीक है और ऐसे लोग चुनाव में जनता को बरगलाने का काम करते हैं. पिछले 5 सालों में कई छोटे-बड़े उद्योग धंधे बंद हो गए, मुख्यमंत्री जिस जगह से आते हैं उस जमशेदपुर में भी कंपनियां बंद हो रही हैं. लोग बेरोजगार हो रहे हैं, रोजगार के लिए युवा पलायन कर रहे हैं. इस बार चुनाव में सोच समझकर मतदान करें. जनादेश यात्रा जनता को ठगों से सावधान करने के लिए निकाली गई है.