रांची: झारखंड के गिरिडीह जिले के केंदुआ गांव में नाबालिग लड़की को जिंदा जलाकर मारने के मामले में भारतीय जनता पार्टी ने मौजूदा सरकार पर निशाना साधा है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश और विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने झारखंड में बिगड़े लॉ एंड ऑर्डर को लेकर सरकार पर निशाना साधा है.
'पीड़ित परिवार से अपराधियों जैसा सलूक'केंदुआ गांव में दलित नाबालिग को जिंदा जलाकर मारने के मामले में भारतीय जनता पार्टी ने दुख व्यक्त किया है. विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने कहा कि पीड़ित परिवार की ओर से जब थाने में जाकर शिकायत किया जाता है तो परिवार के लोगों को ही 2 दिनों तक थाने में रख लिया जाता है. पुलिस आरोपियों को पकड़ना छोड़ परिवार के लोगों से अपराधियों जैसा सलूक करती है. पीड़ित परिवार को परेशान किया जाता है.
'सिर्फ ट्रांसफर पोस्टिंग में व्यस्त है सरकार'
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था का स्तर कितना गिर चुका है इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि एक बच्ची को जिंदा जला दिया जाता है और उसके परिवार न्याय के लिए भटकते रहते हैं. उन्होंने कहा कि केंदुआ गांव के संबंधित थाने से पुलिस अधिकारियों को हटाकर एसआईटी का गठित कर जांच करे. लॉ एंड ऑर्डर को लेकर चिंता जताते हुए मौजूदा सरकार पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि सरकार सिर्फ ट्रांसफर पोस्टिंग में व्यस्त है और इसके जरिए सिर्फ पैसा उगाही कर रही है. जिसका नतीजा देखने को मिल रहा है.
ये भी पढ़ें-SPECIAL: जानिए झारखंड सरकार के गाइडलाइंस के बाद दुर्गापूजा कमिटी की कैसी है तैयारी ?
विधि व्यवस्था पर सवाल
पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि राज्य में अपराधियों का मनोबल बढ़ चुका है. इसके साथ ही दीपक प्रकाश ने गिरिडीह जिले में घटित घटना को लेकर कांग्रेस को आइना दिखाते हुए कहा कि यूपी के हाथरस में पीड़ित को इंसाफ दिलाने की वजह वहां पर कांग्रेस जनता को भड़का कर राजनीति करने का काम कर रही है, जबकि हाथरस के पीड़ित को मुआवजा के साथ सरकार इंसाफ भी दे रही है. उन्होंने झारखंड में गिरते विधि व्यवस्था को लेकर भी सवाल खड़ा किया. उन्होंने कहा कि झारखंड में भी सरकार को गंभीर होकर बलात्कारियों पर नकेल कसने की जरूरत है. मौजूदा सरकार हर मामले में सिल्वर नजर आ रही है.