झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

कोरोना इफेक्ट: सरकारी राशन दुकानों में बायोमेट्रिक मशीन से लाभुकों में खौफ, कुछ दिनों के लिए मशीन बंद करने की मांग - Jharkhand latest news

राज्य में बढ़ते कोरोना वायरस के प्रभाव को देखते हुए राशन दुकानों में लाभुक बायोमेट्रिक मशीन पर अंगूठा लगाने से डर रहे हैं. उन्होंने सरकार से मांग की है कि तत्काल इस मशीन को हटा दिया जाए.

Awe among beneficiaries
कोरोना इफेक्ट

By

Published : Mar 19, 2020, 4:42 AM IST

रांची: राज्य में कोरोना वायरस से बचाव को लेकर सरकार ने कई तरह के निर्देश दिए हैं. वहीं राज्य के राशन दुकानों में लाभुकों को बायोमेट्रिक मशीन में अंगूठा लगाना पड़ता है. मशीन पर अंगूठा लगाने से लोगों में एक तरह के भय का माहौल बना हुआ है. उन्हें लगता है कि इस मशीन पर अंगूठा लगाने से वह भी कोरोना के शिकार ना हो जाएंगे.

वीडियो में देखिए पूरी रिपोर्ट

राशन दुकान से राशन लेने वाले लाभुक बायोमेट्रिक मशीन में अंगूठे तो लगाते हैं लेकिन उनमें एक भय का माहौल बना रहता है. लाभुक में से कईयों ने मांग की है कि जब तक इस तरह के भय का माहौल बना हुआ है, तब तक के लिए कम से कम इस मशीन के बिना ही राशन दी जाए.

सरकारी डीलरों में भी बायोमेट्रिक मशीन से डर

सरकारी राशन डीलर भी डरे सहमे रहते हैं. उनका भी कहना है कि जितने भी लाभुक हैं. वह इस मशीन पर अंगूठा लगाने से डरते हैं. कोरोना वायरस का संक्रमण लोगों को छूने से नजदीक में खड़ा होने से होने का डर रहता है. इसलिए वह भी चाहते हैं कि इस तरह के मशीन को अभी बंद कर दिया जाना चाहिए. वैसे झारखंड विधानसभा में इस मामले पर चर्चा की गई है लेकिन अभी तक आधिकारिक निर्णय सरकारी राशन दुकान वालों तक नहीं पहुंच पाया है. देखना होगा कि कब तक बायोमेट्रिक मशीन को बंद करने के लिए सरकार आदेश देती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details