रांची: राज्य में कोरोना वायरस से बचाव को लेकर सरकार ने कई तरह के निर्देश दिए हैं. वहीं राज्य के राशन दुकानों में लाभुकों को बायोमेट्रिक मशीन में अंगूठा लगाना पड़ता है. मशीन पर अंगूठा लगाने से लोगों में एक तरह के भय का माहौल बना हुआ है. उन्हें लगता है कि इस मशीन पर अंगूठा लगाने से वह भी कोरोना के शिकार ना हो जाएंगे.
राशन दुकान से राशन लेने वाले लाभुक बायोमेट्रिक मशीन में अंगूठे तो लगाते हैं लेकिन उनमें एक भय का माहौल बना रहता है. लाभुक में से कईयों ने मांग की है कि जब तक इस तरह के भय का माहौल बना हुआ है, तब तक के लिए कम से कम इस मशीन के बिना ही राशन दी जाए.