झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

एमएसएमई को लेकर जागरूकता अभियान, रविवार को मुम्बई से चलकर रांची पहुंचेगी बस - Ranchi news

सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम यानी एमएसएमई को बढ़ावा देने के लिए जागरुकता अभियान (Awareness campaign about MSME) शुरू किया गया है. यह जागरुकता अभियान रविवार को रांची पहुंचेगी. इसके बाद चैंबर भवन में कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा.

Awareness campaign about MSME
एमएसएमई को लेकर जागरूकता अभियान

By

Published : Oct 15, 2022, 6:47 PM IST

Updated : Oct 15, 2022, 7:25 PM IST

रांचीः सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम यानी एमएसएमई के प्रति जागरूकता अभियान शुरू किया गया है. दी इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया की ओर से अभियान चलाया जा रहा है, जो रविवार को मुंबई से चलकर रांची पहुंचेगी और एमएसएमई विषय पर रांची के चैम्बर भवन में कार्यक्रम आयोजित होगा.

यह भी पढ़ेंःएमएसएमई टूल रूम की पहलः ग्रामीण और नक्सल प्रभावित क्षेत्र के युवा बनेंगे तकनीकी दक्ष

सीए प्रभात कुमार ने कहा कि दी इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया द्वारा सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम के प्रति जागरूकता बढ़ाने और सरकार द्वारा दिए जा रहे वित्तीय और अन्य सुविधाओं की जानकारी दिया जा रहा है, ताकि अधिक से अधिक उद्यमियों का एमएसएमई में रजिस्ट्रेशन हो सके. इसके लेकर देशव्यापी अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान की शुरुआत मुंबई से की गई है.

जानकारी देते सीए

प्रभात कुमार ने कहा कि अगस्त महीने में एमएसएमई बस को केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने रवाना किया था, जो 75 दिनों तक 75 शहरों में जाकर एमएसएमई से संबंधित जानकारी दे रहा है. इसी क्रम में रविवार को रांची में एमएसएमई यात्रा बस को राज्यसभा सांसद आदित्य साहू रवाना करेंगे. एमएसएमई यात्रा बस 18 नवंबर को दिल्ली पहुंचेगी, जहां इस कार्यक्रम का समापन होगा.


रविवार को चैंबर भवन में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम के मुद्दे और चुनौती विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा. एमएसएमई में पंजीकरण की सुविधा और वित्तीय सहायता की जानकारी व्यवसायियों को दी जाएगी. इस कार्यक्रम में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, सिब्सिडी, राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे. सीए प्रभात कुमार ने बताया कि इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राज्यसभा सांसद आदित्य साहू, विशिष्ट अतिथि के रूप में उद्योग निदेशक जितेंद्र कुमार सिंह, बैंकर्स समिति के डीजीएम सुबोध कुमार और अतिथि वक्ता के रूप में एमएसएमई डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट रांची के संयुक्त निदेशक इंद्रजीत यादव उपस्थित रहेंगे.

Last Updated : Oct 15, 2022, 7:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details