रांची:रिम्स (RIMS) के इमरजेंसी के बाहर घंटों एक ऑटो ड्राइवर की मनमानी और रंगदारी का शिकार एक मरीज और उसके परिजनों को होना पड़ा. रिम्स में इलाज करा रहे एक मरीज को उसके परिजन बेहतर इलाज के लिए दूसरे अस्पताल ले जाना चाहते थे. उन्होंने एक ऑटो को इसके लिए हायर किया. लेकिन उन्हें दूसरे ऑटो ड्राइवर के गुस्से का सामना करना पड़ा.
इसे भी पढे़ं: रिम्स में कैसे होगा मरीज का अच्छा इलाज, बेडशीट तो दूर डॉक्टरों के गाउन की भी नहीं होती सफाई
ऑटो में मरीज को लेकर जैसे ही ऑटो चालक आगे बढ़ा. गुस्से से तमतमाए दूसरे ड्राइवर ने मरीज लिए ऑटो को बढ़ने ही नहीं दिया. लगभग आधे घंटे तक रिम्स के गेट पर यह माजरा चलता रहा. जब मीडियाकर्मी मौके पर पहुंचने लगे तब जाकर दूसरा ड्राइवर नरम पड़ा और ऑटो ड्राइवर मरीज को लेकर वहां से निकला. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दूसरा ऑटो ड्राइवर का कहना था कि मरीज ले जाने की उसकी बारी थी तो वह कैसे ले जा रहा है. इसी के लिए वह मरीज लिए ऑटो को नहीं जाने दे रहा था.