झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

खूंटी: कचहरी मैदान में झांकियों का प्रदर्शन, स्वास्थ्य से लेकर सरकारी योजनाओं की दी गई जानकारी

खूंटी के कचहरी मैदान में गणतंत्र दिवस के अवसर पर आकर्षक झाकियां निकाली गई. इस दौरान जिला प्रशासन ने लोगों को झांकियों के माध्यम से कई सरकारी योजनाओं पर जानकारी दी.

Attractive tableaux were taken out on the occasion of Republic Day in Khunti ranchi
कचहरी मैदान में झांकियों का प्रदर्शन

By

Published : Jan 26, 2020, 5:03 PM IST

रांचीः गणतंत्र दिवस के अवसर पर खूंटी के कचहरी मैदान में आकर्षक झाकियां निकाली गई. इस दौरान जिला ग्रामीण विकास अभिकरण ने जल संरक्षण और खुशहाल ग्राम का प्रदर्शन किया. वहीं, कृषि विभाग ने समेकित कृषि समेत जल संरक्षण के थीम का प्रदर्शन किया.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें- झारखंड पुलिस मुख्यालय में डीजीपी ने फहराया तिरंगा, कहा- शहीद परिवारों के साथ है झारखंड पुलिस

दूसरी ओर पेयजल और स्वच्छता विभाग ने सोलर आधारित पेयजल और स्वच्छ भारत मिशन के मानकों को दर्शाया. लोयला स्कूल खूंटी ने धरती माता के संरक्षण को अपनी आकर्षक झांकी को दर्शाया. साथ ही नगर पंचायत खूंटी ने स्वच्छता और साफ-सफाई समेत शहरी प्रधानमंत्री आवास योजना को भी दर्शाया. जिला कल्याण शाखा, परिवहन, जेएसएलपीएस और जनसंपर्क विभाग ने खूंटी में स्थित विभिन्न पर्यटन स्थलों को प्रदर्शित किया. कार्यक्रम में झांकियों के प्रदर्शन और विधानसभा चुनाव में बेहतर कार्य करने वाले पदाधिकारियों और कर्मियों को उपायुक्त सूरज कुमार और पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने पुरस्कृत किया.

बता दें कि जिला प्रशासन ने जिस तरीके से लोगों को झाकियाों के माध्यम से जानकारी दी. इसके मद्देनजर उम्मीद है कि क्षेत्र के भटके ग्रामीण सरकारी लाभ लेने की कोशिश करेंगे. खूंटी में ग्रामीण क्षेत्र के लोग आज भी सरकार और सरकारी योजनाओं का बहिष्कार करते हैं. खूंटी में एक साल बाद फिर से पत्थलगड़ी की आग सुलग रही है अगर समय रहते इसपर अंकुश नहीं लगाया गया तो सरकार और जिला प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती साबित होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details