रांची: जिले के मोरहाबादी स्थित अंतरराष्ट्रीय स्तर के हॉकी स्टेडियम का एस्ट्रोटर्फ पूरी तरह खराब हो चुका है. इसके बावजूद राष्ट्रीय स्तर का टूर्नामेंट का आयोजन यहां कर दिया गया. अन्य राज्यों से आए खिलाड़ियों ने मेजबान झारखंड की टीम को इस पूरे टूर्नामेंट के दौरान सबसे मजबूत और बेहतरीन टीम बताया है, हालांकि उन्होंने ग्राउंड को लेकर सवाल खड़े किए हैं.
खिलाड़ियों का यह भी कहना है कि इस हॉकी स्टेडियम का एस्ट्रो टर्फ पूरी तरह बर्बाद हो चुका है. प्रैक्टिस किया जा सकता है लेकिन राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के टूर्नामेंट का आयोजन कराना सही निर्णय नहीं है. खिलाड़ी चोटिल हो सकते हैं. लगातार रनिंग करने पर फिसलन आ रहा है. जगह-जगह टर्फ खराब हो चुका हैं. जिससे पैर फंसने का भी डर लगा रहता है.