झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

विधानसभा चुनाव 2019: बाबूलाल मरांडी का रघुवर सरकार पर आरोप, दलितों के साथ हमेशा किया सौतेला व्यवहार

झारखंड विकास अनुसूचित जाति मोर्चा की बैठक जेवीएम के केंद्रीय कार्यालय में हुई, जिसमें पार्टी सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी भी मौजूद रहे. इस दौरान सर्वसम्मति से दयानंद राम को अनुसूचित जाति मोर्चा का केंद्रीय अध्यक्ष चुना गया. इस मौके पर अनुसूचित जाति मोर्चा ने संकल्प लिया है कि आगामी विधानसभा चुनाव 2019 में बीजेपी को सत्ता से उखाड़ देंगे.

बाबूलाल मरांडी का रघुवर सरकार पर दलितों से सौतेला व्यवहार करने का आरोप

By

Published : Sep 9, 2019, 1:47 PM IST

रांची: झारखंड विकास अनुसूचित मोर्चा ने वर्तमान रघुवर सरकार पर दलितों का वोट लेकर उन्हें ठगने का आरोप लगाया है. मोर्चा का मानना है कि सरकार ने दलितों से वोट लिया और अब उनके हक और अधिकार को भी उनसे वंचित कर रही है. आगामी विधानसभा चुनाव 2019 में अनुसूचित जाति इसका जवाब देगी.

वीडियो में देखें पूरी खबर

झारखंड विकास अनुसूचित जाति मोर्चा की बैठक रविवार को जेवीएम के केंद्रीय कार्यालय में की गई. जिसमें पार्टी सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी भी मौजूद रहे. इस दौरान सर्वसम्मति से दयानंद राम को अनुसूचित जाति मोर्चा का केंद्रीय अध्यक्ष चुना गया. इस मौके पर अनुसूचित जाति मोर्चा ने संकल्प लिया है कि आगामी विधानसभा चुनाव 2019 में बीजेपी को सत्ता से उखाड़ देंगे. वहीं, पार्टी सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने कहा कि बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के मूल मंत्र शिक्षित बनो, संगठित रहो और संघर्ष करो की रापर चलकर ही समाज को सही दिशा मिल सकती है. जब तक राजनीतिक रूप से ताकतवर नहीं होंगे, तब तक सशक्त नहीं हो सकते.

ये भी पढ़ें-व्हाट्सअप ग्रुप में फैलाई बच्चा चोरी की अफवाह, पुलिस ने 2 एडमिन को हिरासत में लिया

उन्होंने समय के साथ नई टेक्नोलॉजी को अपनाकर चलने का निर्देश भी मोर्चा को दिया है. इस मौके पर झारखंड विकास अनुसूचित जाति मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष चुने जाने के बाद दयानंद राम ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव 2019 में बाबूलाल मरांडी के नेतृत्व में पार्टी पूरी ताकत के साथ सत्ता परिवर्तन का प्रयास करेगी. उन्होंने कहा कि दलितों के साथ हमेशा से सौतेला व्यवहार किया गया है, जिसे अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. विधानसभा चुनाव 2019 में अनुसूचित जाति के लोग बाबूलाल मरांडी के पक्ष में वोट देकर सत्तारूढ़ बीजेपी को जवाब देंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details