रांची:राजधानी रांची के ओल्ड पुलिस लाइन स्थित गेस्ट हाउस में 14 वर्ष की नाबालिग लड़की से सामूहिक दुष्कर्म की घटना में शामिल एएसआई शर्मा को पुलिस ने दबोच लिया है. आरोपी एएसआई शर्मा रांची के कंपोजिट कंट्रोल रूम में पोस्टेड है.
पूछताछ जारी
रांची के पुलिस गेस्ट हाउस के एक कमरे में एक पुलिसवाले की ही नाबालिग बेटी के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म के आरोप में आरोपी रांची के एक एएसआई को हिरासत में लिया गया है. इस मामले को लेकर रांची के सिटी एसपी सौरभ ने बताया कि शर्मा नाम के जिस पुलिसवाले का पीड़ित ने जिक्र किया था उसी आधार पर एक पुलिस के एएसआई को हिरासत में लिया गया है, जिससे इस मामले में पूछताछ की जा रही है. सिटी एसपी के अनुसार, पीड़ित ने अपने बयान में यह बताया था कि शर्मा नाम के एक शख्स ने उसके साथ दुष्कर्म किया था. हिरासत में लिए गए एएसआई की पहचान पीड़ित से करवाई जाएगी. वहीं, कॉल डिटेल और टावर लोकेशन के जरिए भी मामले की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें-मानव तस्कर पन्नालाल की पत्नी की संपत्ति की जानकारी जूटा रहा एनआईए, पन्नालाल के खिलाफ जांच जारी
केस की समीक्षा
रांची के एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा के निर्देश पर सिटी एसपी और सिटी डीएसपी ने इस केस की समीक्षा की. समीक्षा के बाद लोअर बाजार थाना प्रभारी को निर्देश दिया गया है कि घटना के बाद अगर पीड़ित का कोई वस्त्र जब्त किया गया है तो उसे एफएसएल जांच के लिए भेजा जाए. साथ ही सभी आरोपियों की भूमिका की जांच कर उनके खिलाफ चार्जशीट किया जाए. इससे पहले सुपर विजन की प्रक्रिया पूरी कर ली जाए, ताकि दोषियों को कड़ी सजा दिलाई जा सके.
पॉक्सो की धाराएं जोड़कर आगे की कार्रवाई
पीड़ित पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के चालक की बेटी है. मामले में नाबालिग के पिता ने 13 अगस्त को लोअर बाजार थाने में अपहरण की एफआईआर दर्ज कराई थी. इसके दूसरे दिन 14 अगस्त को नाबालिग को पलामू से बरामद कर लिया गया था. इसके बाद मामले में दो आरोपियों विपुल और करण को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था. हालांकि, मामला अब तक अपहरण का चल रहा है. अब केस की समीक्षा और पीड़ित के दिए गए बयान में मामला सामने आने के बाद दुष्कर्म और पॉक्सो की धाराएं जोड़कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.