रांची: आए दिन हो रहे महिलाओं के साथ लूटपाट की वारदातों में शामिल बाइकर्स गिरोह के दो अपराधियों को पुलिस ने लोअर बाजार इलाके से धर दबोचा है. दोनों अपराधी सड़क पर महिलाओं और छात्राओं को अपना शिकार बनाते थे. पुलिस ने इस मामले में एक सोनार को भी गिरफ्तार किया है. दोनों अपराधी छीने गए सोने की चेन सोनार के पास ले जाकर बेचा करते थे.
क्या हुआ बरामद
गिरफ्तार अपरधियों में में मोसीम अंसारी, सचिन एक्का और सोनार रवि सोनी शामिल है. इनके पास से सोने की चेन और गलाया हुआ 10 ग्राम सोना भी बरामद किया गया है.
कैसे हुई गिरफ्तारी
गिरफ्तार मौसीम और सचिन राजधानी के शातिर अपराधी हैं. दोनों सुनसान सड़कों पर गुजरने वाली महिलाओं और छात्राओं से उनके पर्स झपट कर फरार हो जाते थे. कई महिलाओं के सोने की चेन भी इन्होंने छीन लिया था. 25 जून को लोअर बाजार थाना क्षेत्र के खादगढ़ा बस स्टैंड के पास से यही अपराधियों ने एक महिला से सोने का चेन छीन लिया था. घटना के बाद एक विशेष टीम का गठन किया गया था. टीम ने कार्रवाई करते हुए दोनों अपराधियों को धर दबोचा.