झारखंड

jharkhand

सरहुल पर्व में बुंडू पहुंचे पूर्व अर्जुन मुंडा, मांदर की थाप पर जमकर थिरके

By

Published : Apr 8, 2019, 8:30 PM IST

बुंडू में सरहुल पर्व मनाने पहुंचे अर्जुन मुंडा ढोल-नगाड़ा बजाते नजर आए. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने उनका दोरदार स्वागत किया.

मांदर की थाप पर जमकर थिरके मुंडा

बुंडू: जिले में सोमवार को कांलेज रोड़ पर स्थित आदिवासी छात्रावास में सरहुल पर्व के अवसर पर झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा पहुंचे. इस दौरान आदिवासी छात्रावास और कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. इस दौरान मुंडा मांदर की थाप पर झूमते नजर आए.

मांदर की थाप पर जमकर थिरके मुंडा

प्रकृति का महापर्व सरहुल बुंडू में भी धूमधाम से मनाया गया. इसी बीच पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा बुंडू पहुंचे. जहां उन्होंने ढोल-नगाड़े के थाप पर जमकर थिरके. अर्जुन मुंडा ने कहा कि सरहुल पर्व की पारंपरिक आस्था को नमन करता हूं. साथ ही हर्षोल्लास के साथ पर्व को मनाने की बात कही.

वहीं, चुनाव के संबंध में अर्जुन मुंडा ने कहा कि हम सब मिलकर यही प्रयत्न करें कि खूंटी के साथ देश का सर्वांगीण विकास हो. उन्होंने कहा कि मैं जनता के सामने हूं और यही निवेदन करता कि खूंटी और आस-पास के क्षेत्रों का विकास हो. इधर विधायक विकास मुंडा भी सरहुल जुलूस में शामिल हुए और प्रकृति पर्व सरहुल पर झूमते नजर आए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details