रांची: राज्य सरकार कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए जारी लॉकडाउन की वजह से झारखंड राज्य से बाहर फंसे सभी झारखंडवासियों की सहायता के लिए प्रतिबद्ध है. श्रम विभाग द्वारा जारी किए गए टॉल फ्री नम्बर्स पर अबतक 34,118 कॉल्स प्राप्त हुए हैं जिसमें राज्य के बाहर 9,67,149 लोगों के फंसे होने की सूचना प्राप्त हुई है. राज्य सरकार द्वारा झारखंड मुख्यमंत्री विशेष सहायता योजना ऐप में कुल 3,06,786 लोगों ने अपना निवेदन रजिस्टर्ड किया है. जिसमें जिलों द्वारा 2,63,013 लोगों के निवेदन को मान्यता प्रदान किया गया है. इन मान्यता प्राप्त निवेदनों में 2,62,027 को पीएफएमएस के लिए भेजा गया है, जिलों द्वारा 41,709 निवेदन रद्द किए गए हैं.
बता दें की आंकड़ों के अनुसार राज्य के बाहर 14,948 जगहों पर 6,61,583 प्रवासी मजदूरों के फंसे होने की जानकारी मिली है. अब तक सरकार द्वारा 14,507 जगहों पर फंसे 5,28,610 मजदूरों के खाने और रहने की व्यवस्था की गयी है. सभी लोगों के संबंध में पूरी जानकारी जुटाई जा रही है, ताकि हर संभव मदद पहुंचायी जा सकेय
मुख्यमंत्री दीदी किचन के संचालन में सखी मंडल की महिलाएं कर रही मेहनत
मुख्यमंत्री के निदेश पर राज्य भर में सखी मंडल की बहनों के जरिए शुरू की गई मुख्यमंत्री दीदी किचन के जरिए अब तक 1.2 करोड़ से ज्यादा गर्म भोजन की थाली परोसी जा चुकी है. राज्य के सभी पंचायतों में कुल 6934 मुख्यमंत्री दीदी किचन संचालित किए जा रहे हैं, जिसके जरिए रोजना 5 लाख से ज्यादा भोजन की थाली जरुरतमंदो को मिल रही है. 3 अप्रैल से शुरू किए गए मुख्यमंत्री दीदी किचन के संचालन में सखी मंडल की करीब 28 हजार महिलाएं दिन-रात मेहनत कर रही है.
ये भी पढ़ें-लॉकडाउन 3.0 : जानिए किस जोन में क्या खुला रहेगा और क्या रहेगा बंद
राहत कैंप, एनजीओ भी कर रहे मदद
इसके अलावा सरकार द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न राहत कैंपों में 2,74,327 प्रवासी मजदूरों को खाना खिलाया जा रहा है. एनजीओ और वॉलिंटियर्स की विभिन्न टीमों द्वारा राज्य में विभिन्न जगहों पर अब तक 44,07,137 लोगों को खाना खिलाया गया है. इसके साथ ही 46,587 आकस्मिक राहत पैकेट का वितरण भी जरूरतमंदों के बीच किया गया है.
राज्य स्तरीय कोरोना नियंत्रण कक्ष सक्रिय
राज्य स्तरीय कोरोना नियंत्रण केंद्र द्वारा राज्य में लोगों के कोरोना से जुड़ी हर तरह की समस्याओं का समाधान और सहायता उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है. कोरोना नियंत्रण केंद्र में कोविड -19 से संबंधित किसी भी तरह की सहायता के लिए टॉल फ्री नंबर 181 पर समंपर्क किया जा रहा है. देवघर, हजारीबाग मेदिनीनगर, सरायकेला से मिली शिकायतों पर तुरंत एक्शन लिया गया. कोरोना नियंत्रण केंद्र में अब तक 28,606 मामले आए हैं. जिनमें कार्रवाई के लिए संबंधित जिलों के विभागों को अग्रसारित कर दिया गया है. इनमें से अब तक 22,851 मामलों पर जिलों की तरफ से सहायता उपलब्ध कराई जा चुकी है. शेष बचे मामलों पर कार्रवाई की जा रही है, नियंत्रण केंद्र में खाद्य आपूर्ति से संबंधित 15,337, विधि व्यवस्था से संबंधित 1,273, चिकित्सा से संबंधित 1,399, झारखंड में फंसे व्यक्ति से संबंधित 1,839 एवं अन्य 3,003 शिकायतों का समाधान किया गया.