झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

DC ने बड़े अस्पतालों से की एक-एक वेंटीलेटर डोनेट करने की अपील, 25 अस्पतालों ने जताई सहमति

सोमवार को रांची कलेक्ट्रेट में जिले के बड़े अस्पतालों के प्रतिनिधियों के साथ उपायुक्त ने बैठक की. इस दौरान उपायुक्त राय महिमापत रे ने अस्पताल के प्रतिनिधियों के साथ जिले में बनाए गए आइसोलेशन वार्ड के लिए एक-एक वेंटीलेटर डोनेट करने और जरूरी उपकरणों को लेकर अपील की.

Appeal to private hospitals to donate one ventilator each in ranchi
राय महिमापत रे

By

Published : Mar 30, 2020, 10:21 PM IST

रांची: कोरोना वायरस के संभावित प्रभाव को देखते हुए सोमवार को कलेक्ट्रेट में जिले के बड़े अस्पतालों के प्रतिनिधियों के साथ उपायुक्त ने बैठक की, जिसमें बड़े अस्पतालों के प्रतिनिधि के साथ वेंटिलेशन डोनेशन, कैंपस रिक्विजिशन, मानव संसाधन, एंबुलेंस के उपयोग के कोआर्डिनेशन को लेकर चर्चा की गई.

इस दौरान उपायुक्त राय महिमापत रे ने अस्पताल के प्रतिनिधियों के साथ जिले में बनाए गए आइसोलेशन वार्ड के लिए एक-एक वेंटिलेटर डोनेट करने और जरूरी उपकरणों को लेकर अपील की. इससे आइसोलेशन वार्ड में सारी सुविधाएं उपलब्ध हो सके, जिसके बाद 20 से 25 अस्पताल के प्रतिनिधियों ने वेंटीलेटर देने की सहमति दी है. इसके साथ ही अस्पताल परिसर, मानव संसाधन, एंबुलेंस और तकनीकी सहायता को लेकर अस्पताल के प्रतिनिधियों से समन्वय स्थापित कर सहयोग की अपील की गई.

ये भी पढ़ें:सीएम हेमंत सोरेन के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़, RIMS पहुंचे तो सोशल डिस्टेंसिंग का नहीं हुआ पालन

इस बैठक में यह निर्णय लिया गया कि जिन अस्पतालों के पास वनरेबल पेशेंट नहीं है या फिर जिन अस्पतालों के अलग से दूसरे भवन हैं. उसके लिए जिला प्रशासन की ओर से रिक्विजिशन दिया जाएगा. उपायुक्त राय महिमापत रे की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में उप विकास आयुक्त अनन्य मित्तल और बुंडू अनुमंडल पदाधिकारी उत्कर्ष गुप्ता भी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details