रांची: कोरोना वायरस के संभावित प्रभाव को देखते हुए सोमवार को कलेक्ट्रेट में जिले के बड़े अस्पतालों के प्रतिनिधियों के साथ उपायुक्त ने बैठक की, जिसमें बड़े अस्पतालों के प्रतिनिधि के साथ वेंटिलेशन डोनेशन, कैंपस रिक्विजिशन, मानव संसाधन, एंबुलेंस के उपयोग के कोआर्डिनेशन को लेकर चर्चा की गई.
इस दौरान उपायुक्त राय महिमापत रे ने अस्पताल के प्रतिनिधियों के साथ जिले में बनाए गए आइसोलेशन वार्ड के लिए एक-एक वेंटिलेटर डोनेट करने और जरूरी उपकरणों को लेकर अपील की. इससे आइसोलेशन वार्ड में सारी सुविधाएं उपलब्ध हो सके, जिसके बाद 20 से 25 अस्पताल के प्रतिनिधियों ने वेंटीलेटर देने की सहमति दी है. इसके साथ ही अस्पताल परिसर, मानव संसाधन, एंबुलेंस और तकनीकी सहायता को लेकर अस्पताल के प्रतिनिधियों से समन्वय स्थापित कर सहयोग की अपील की गई.