रांची: झारखंड में होने वाले 2 विधानसभा सीट दुमका और बेरमो के लिए होने वाले उपचुनाव में महागठबंधन ने जीत का दावा किया है. इसके साथ ही यह भी साफ हो गया है कि बेरमो से उम्मीदवार पूर्व विधायक राजेंद्र प्रसाद सिंह के बड़े बेटे अनूप सिंह हो सकते हैं. राजेंद्र सिंह की पत्नी रानी सिंह ने भी बड़े बेटे अनूप सिंह को उम्मीदवार बनाने की मांग झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी से की है. हालांकि पार्टी की तरफ से इसे लेकर कोई औपचारिक घोषणा नहीं की गई है.
बेरमो उपचुनाव में कांग्रेस की तरफ से उम्मीदवार कौन होगा, इस पर अंतिम फैसला आलाकमान का होगा. प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा है कि दो दिवसीय बेरमो विधानसभा क्षेत्र के दौरे के दौरान दिवंगत विधायक राजेंद्र प्रसाद सिंह की पत्नी रानी सिंह ने साफ तौर पर मांग की है कि उनके बड़े बेटे अनूप सिंह को उम्मीदवार बनाया जाए. क्योंकि राजेंद्र प्रसाद सिंह की भी यही इच्छा थी. उन्होंने कहा है कि चुनाव में प्रत्याशी के रूप में उतरने के लिए आवेदन देने का सभी को अधिकार है, लेकिन प्रदेश अध्यक्ष तीन नामों का चयन कर आलाकमान को भेजेंगे. वहां उम्मीदवार पर अंतिम मुहर लगेगी.